CBSE Office Soon in Dubai: दुबई में खुलेगा सीबीएसई का ऑफिस, पीएम मोदी ने की घोषणा

CBSE Office Soon in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीएसई का एक कार्यालय दुबई में खोला जाएगा।

दुबई में खुलेगा सीबीएसई का ऑफिस

CBSE Office Soon in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। अहलान मोदी कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का एक कार्यालय दुबई में खोला जाएगा। यूएई के स्कूलों में 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं। पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में मास्टर कोर्स शुरू किया गया था। अब जल्द ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा। ये संस्थान सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे।

कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रधान मंत्री ने भारत-यूएई मित्रता की सराहना की। अबू धाबी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग भारत के विभिन्न राज्यों से आए हैं।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed