CBSE Open Book Exam: बिग अपडेट! अब सीबीएसई आयोजित करेगा ओपन बुक एग्जाम, ले जा सकेंगे किताबें और नोट्स

CBSE Open Book Exam, CBSE Open Book Examination 9 to 12:सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन ओपन बुक एग्जाम पर विचार कर रहा है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानं तो जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। हालांकि इसे लेकर बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

CBSE Open Book Exam: सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम

CBSE Open Book Exam, CBSE Open Book Examination: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी (CBSE Open Book Exam) खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओपन बुक एग्जाम पर विचार कर (CBSE Open Book Examination) रहा है। सीबीएसई ने कक्षा 9वीं से 12वीं (CBSE Plan to Open Book Examination 9 to 12) तक के लिए ओपन बुक का प्रस्ताव रखा है, जो नवंबर तक प्रयोगिक स्तर पर शुरू किया जा (Open Book Exam System) सकता है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, छात्रों को परीक्षा हॉल में नोट्स, किताबें व स्टडी मैटेरियल जैसी सहायक पुस्तिका ले जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सूत्रों की मानें तो नवंबर के अंत तक सीबीएसई के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यहां आप जान सकते हैं कि क्या होता है ओपन बुक एग्जाम सिस्टम? क्या है ओपन बुक एग्जाम के फायदे? कब लागू किया जाएगा ओपन बुक एग्जाम सिस्टम
संबंधित खबरें

Open Book Exam Kya Hota Hai: क्या है ओपन बुक एग्जाम सिस्टम

बता दें ओपन बुक एग्जाम (Open Book Exam) सिस्टम के दौरान छात्रों को परीक्षा हॉल में संबंधित विषय की किताबें, नोट्स व अन्य सहायक पुस्तिका ले जाने की अनुमति होती है। प्रश्नपत्र में पूछे गए प्रश्नों का जवाब वह अपनी किताब या नोट्स से देखकर दे सकेंगे। हालांकि यह भी आसान नहीं होता है। सामान्य तौर पर एग्जाम हॉल में छात्रों को एडमिट कार्ड व आईडी कार्ड के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होती है। अब छात्रों का सवाल है कि आखिर ओपन बुक सिस्टम कब से लागू किया जाएगा। यहां आप जान सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed