CBSE Revaluation 2023: 10वीं 12वीं के रिजल्ट का वेरिफिकेशन cbse.gov.in पर शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक
CBSE Revaluation 2023: सीबीएसई मार्क्स वेरिफिकेशन 2023 आवेदन 16 मई से शुरू हुआ और छात्र 20 मई तक आवेदन कर सकेंगे। छात्र 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए 500 रुपए का शुल्क देकर मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
CBSE Revaluation 2023: cbse.gov.in पर शुरू हुआ 10वीं 12वीं रिजल्ट वेरिफिकेशन।
CBSE Revaluation 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई मार्क्स वेरिफिकेशन 2023 (CBSE Revaluation 2023) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शुरू हो गया है। सीबीएसई 10वीं 12वीं के नतीजे (CBSE Board Results) 2023 करीब 38 लाख छात्रों के लिए 12 मई को जारी किए गए थे। सीबीएसई (CBSE) ने उन छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और मार्क्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की है जो अपने सीबीएसई परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं। नीचे आवेदन करने के लिए सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन (CBSE Revaluation) तारीखों, फीस और सीधे लिंक की जांच करें।संबंधित खबरें
सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन 2023 की तिथियां
सीबीएसई मार्क्स वेरिफिकेशन 2023 आवेदन 16 मई से शुरू हुआ और छात्र 20 मई तक आवेदन कर सकेंगे। छात्र 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए 500 रुपए का शुल्क देकर मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। नीचे हमने डायरेक्ट लिंक दिया है। संबंधित खबरें
सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन 2023: ऐसे करें आवेदन:-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आने के बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर लिखा है, "Circulars for verification of marks, Photocopy of answer books and reevaluation for Class X/XII - 2023 | Click here to apply"
- अब अपना रोल नंबर और अन्य पूछे गए डिटेल दर्ज करें।
- सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited