CBSE Supplementary Exam 2024: जारी हुई सीबीएसई 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट शीट, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
CBSE Supplementary Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की अस्थायी डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी है। स्टूडेंट्स यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से सीबीएसई सप्लीमेंट्री डेट शीट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE Supplementary Exam 2024
CBSE Supplementary Date Sheet 2024, CBSE 10th 12th Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की अस्थायी डेट शीट (CBSE 10th 12th Supplementary Date Sheet 2024) जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई सप्लीमेंट्री डेट शीट 2024 चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Supplementray Date Sheet 2024: जुलाई में होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार, सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक होगी। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। बता दें कि 10वीं में पहले दिन सोशल साइंस विषय की परीक्षा होगी।
CBSE 10th Supplementary Date Sheet 2024 Direct Link
CBSE 12th Supplementary Date Sheet 2024 Direct Link
CBSE 10th 12th Supplementray Exam 2024: मई में जारी हुआ रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था। जबकि, 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक हुई थी। वहीं, दोनो परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.inhj जारी कर दिया गया था। बता दें कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं के एक या दो विषय में 33 फीसदी से कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा जाता है।
ये भी पढ़ें: जारी हुई महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री डेट शीट, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
CBSE 10th 12th Supplementary Result 2024: कब मिलेगी मार्कशीट
इस साल सीबीएसई 12वीं में कुल 122170 स्टूडेंट्स का कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। जबकि, बीते साल 125705 स्टूडेंट्स इस कैटेगरी में थे। वहीं, 10वीं में इस साल 132337 यानी 5.91 फीसदी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट कैटेगरी में हैं। ऐसे स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने के बाद संबंधित स्कूल से संशोधित मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि सप्लीमेंट्री एग्जाम में प्राप्त अंकों को ही फाइनल माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 OUT: राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट केवल इस वेबसाइट से देखा जा सकता है LIVE

RSMSSB Pashu Parichar Result 2025: जारी हुआ राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

PSEB 8th Result 2025: पिछले साल कितना गया था पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, देखें कब आया था परिणाम

UPSC CDS 1 Admit Card 2025 OUT: यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड जारी, @upsc.gov.in पर फटाफट करें चेक

JEE Main Admit Card 2025: 7, 8 और 9 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए जेईई मेंस एडमिट कार्ड जारी, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited