CBSE Topper Tips: न सोशल मीडिया से दूरी, ना 10 घंटे की पढ़ाई- तो कैसे पाए सीबीएसई टॉपर आस्था मिश्रा ने 99.4% नंबर, जानें सफलता का मूलमंत्र
CBSE Class 12th Topper: गाजियाबाद के इंदिरापुम की रहने वाली आस्था मिश्रा ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन करने के साथ जिले का परचम भी बुलंद कर दिया है। हाल ही में आस्था ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत के दौरान छात्रों को सफलता का मूलमंत्र बताया।
CBSE Class 12th Topper: गाजियाबाद की टॉपर बनी आस्था मिश्रा, जानें सफलता का मूलमंत्र
आपको जानकर हैरानी होगी कि आस्था ने बिना कोचिंग या हेल्पिंग मैटेरियल के 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप (CBSE Board 12th Topper) किया है। आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा कि, उनकी कामयाबी को लेकर उनसे ज्यादा उनके माता पिता व दोस्त खुश हैं। हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत के दौरान आस्था ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का मूलमंत्र बताया। साथ ही 10वीं व 12वीं के छात्रों को कुछ खास टिप्स दिए।
CBSE Topper: इकोनॉमिक्स में 99 सोशोलॉजी में 100 मार्क्सबता दें आस्था ने अर्थशास्त्र में 99 मार्क्स, सोशोलॉजी में 100 मार्क्स, अंग्रेजी में 99 मार्क्स, इतिहास में 99 और राजनीतिक विज्ञान में 98 मार्क्स प्राप्त किए हैं। खास बात यह है कि, इसके लिए उन्होंने कोचिंग सेंटर या किसी हेल्पिंग मैटेरियल की सहायता नहीं लिया था। आस्था ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे स्कूल के शिक्षक व माता पिता को जाता है। उन्होंने एनसीईआरटी बुक से परीक्षा की तैयारी की। साथ ही आस्था ने छात्रों को भी सलाह दी कि, अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए वो सिर्फ एनसीईआरटी बुक को अच्छी तरह पढ़ लें।
सोशल मीडिया से नहीं बनाई दूरीआस्था ने बताया कि, वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि बोर्ड एग्जाम के दौरान उन्होंने अधिकांश समय सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखा। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर्स ने मेरी काफी मदद की। बोर्ड एग्जाम के दौरान वह अक्सर फोन कॉल कर व गूगल मीट के जरिए डाउट क्लियर किया करते थे।
CBSE Board Class 12th Topper: मॉक टेस्ट और प्रीबोर्ड की करें तैयारीआस्था ने छात्रों को एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए टिप्स बताते हुए कहा कि, बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूल स्तर पर होने वाले मॉक टेस्ट, प्रीबोर्ड व अन्य परीक्षाओं को भी सीरियस लें। साथ ही इनकी तैयारी भी ठीक बोर्ड परीक्षा की तरह करें। इससे आपके बोर्ड परीक्षा की तैयारी काफी अच्छी हो जाती है और आप अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
CBSE Board 12th Topper: बिना कोचिंग के किया टॉपबता दें आस्था ने बिना किसी कोचिंग के बोर्ड परीक्षा की तैयारी की। आस्था ने कहा कि आर्ट्स के छात्रों के लिए निर्भर करता है, कि वो कितनी देर पढ़ते हैं। ट्यूशन की जरूरत साइंस व कॉमर्स के छात्रों को अधिक होती हैं। आर्ट्स के छात्रों के लिए सेल्फ स्टडी मायने रखती है। हालांकि आस्था ने अपने जवाब में यह साफ कर दिया कि, वो ट्यूशन कल्चर के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन छात्रों को कोशिश करना चहिए कि वो सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दें।
वकील बनने का सपनालक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर आस्था ने बताया कि, वो आगे चलकर वकील बनना चाहती हैं। इसके लिए वो अब BA LLB कोर्स में दाखिला लेंगी। बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। हालांकि बोर्ड ने इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन स्कूल स्तर पर टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है। स्कूल स्तर पर छात्रों सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited