CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

CDAC C-CAT 2025 Released: सीडीएसी सी-कैट परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। इन एडमिट कार्ड को cdac.ac.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से CDAC Admit Card 2025 Download कर सकते हैं।

सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

CDAC Admit Card 2025 Download: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने सी-कैट परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। इन एडमिट कार्ड को cdac.ac.in पर जारी किया गया है। फरवरी बैच में शामिल होने वाले उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से CDAC Admit Card 2025 Download कर सकते हैं।

CDAC Admit Card 2025 Download Link तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करना होगा।

CDAC Admit Card 2025 Download Last Date

परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2025 है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CDAC C-CAT 2025 का आयोजन 11 और 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

End Of Feed