CDAC C-CAT Results 2024: जारी हुए C-CAT परीक्षा के रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
CDAC C-CAT Results 2024 की घोषणा कर दी गई है। इन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
C-CAT परीक्षा के रिजल्ट हुए घोषित
CDAC C-CAT Results 2024: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने आज 19 जुलाई, 2024 को कम्प्यूटरीकृत कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (C-CAT) 2024 के लिए रैंक की घोषणा की है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। इन रिजल्ट्स को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
सीट आबंटन का पहला दौर कब होगा घोषित
शेड्यूल के अनुसार, पाठ्यक्रमों और केंद्रों का ऑनलाइन चयन 19 से 29 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध रहेगा। सीट आवंटन का पहला दौर 31 जुलाई, 2024 को घोषित किया जाएगा, और अगला बैच 29 अगस्त, 2024 से शुरू होगा।
CDAC ने कहा है कि उम्मीदवारों को C-CAT के सेक्शन A+B और सेक्शन A+B+C में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक दी जाएगी। जो उम्मीदवार दोनों श्रेणियों II और III के लिए उपस्थित होंगे और अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग रैंक प्राप्त होगी।
CDAC C-CAT Results 2024 कैसे करें चेक?
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर Education and Training section पर जाएं।
चरण 3: PG Diploma courses tab पर क्लिक करें और फिर ACTS होम टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: अब Important Links में C-CAT candidate log-in पर क्लिक करें।
चरण 5: आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें
चरण 6: आप अपनी स्क्रीन पर CDAC C-CAT Results 2024 देख पाएंगे।
CDAC C-CAT Results 2024 की जांच करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
C-CAT के सेक्शन A, B और C में प्रदर्शन के सबसे कम 10% के भीतर आने वाले उम्मीदवार रैंकिंग के लिए योग्य नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, किसी भी सेक्शन में शून्य या नकारात्मक अंक वाले उम्मीदवार भी रैंकिंग के लिए योग्य नहीं होंगे।
योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं और CDAC द्वारा पेश किए जाने वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Sambhal School Closed: संभल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जारी हुआ नोटिस
RRB ALP Admit Card 2024: जारी हुआ आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BSEB Bihar Board Exam 2025: फरवरी में होगी बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा, जानें कब आएगी डेट शीट
Delhi School Closed Due To Pollution: प्रदूषण का कहर! क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, डीएम का आदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited