UPSC News Today in Hindi: बिना इस दस्तावेज के नहीं दे सकेंगे UPSC परीक्षा, देखें केंद्र सरकार का नया कदम

UPSC News Today in Hindi: केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को पंजीकरण के समय और परीक्षाओं के कई चरणों के दौरान उम्मीदवारों की पहचान को सत्यापित करने के लिए आधार-आधारित पहचान पत्र का उपयोग करने की अनुमति दी है।

यूपीएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

UPSC News Today in Hindi: यूपीएससी उम्मीदवार ध्यान दें, परीक्षा के लिए पंजीकरण अनिवार्य होता है और पंजीकरण के लिए पहचान पत्र होना जरूरी है। ऐसे में केंद्र सरकार ने उम्मीदवारों की पहचान को सत्यापित करने के लिए आधार-आधारित पहचान पत्र का उपयोग करने की अनुमति दी है। अब संघ लोक सेवा आयोग को पंजीकरण के समय आधार लगाना अनिवार्य होगा।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन

कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि यूपीएससी को "वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय और परीक्षा/ भर्ती परीक्षा के विभिन्न चरणों में उम्मीदवारों की पहचान के वेरीफाई के लिए स्वैच्छिक आधार पर ऑथेंटिकेशन करने की अनुमति है, जिसके लिए हां/ नहीं या/ और ई-केवाईसी ऑथेंटिकेशन सुविधा का उपयोग किया जाएगा।"

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा, "संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अधिनियम के सभी प्रावधानों, उसके तहत बनाए गए नियमों और विनियमों और 'भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण' से जारी निर्देशों का पालन करेगा।"

End Of Feed