CTSA Central Tibetan School: सीबीएसई 12वीं में CTSA छात्रों का जलवा, जानें क्या है इस स्कूल की खासियत

Central Tibetan School: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस साल 12वीं में सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन (CTSA) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा।

CTSA, Central Tibetan School

CTSA Central Tibetan School Admission 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2024) 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करके रिजल्ट (CBSE Board Results 2024) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 चेक किया जा सकता है।

CBSE 10th 12th Result 2024: सीटीएसए स्कूल का जलवा

बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन (CTSA) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। सीटीएसए के कुल 99.23 फीसदी स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा पास की है। जबकि, जवाहर नवोदय विद्यालय का पास प्रतिशत 98.90 फीसदी और केंद्रीय विद्यालय का 98.81 फीसदी रहा। वहीं, सीटीएसए से 10वीं में कुल 94.40 फीसदी स्टडेंट्स सफल हुए हैं।

CTSA School Admission 2024: सीटीएसए स्कूल में एडमिशन

सीटीएसए का 10वीं और 12वीं रिजल्ट देखने के बाद छात्रों व उनके अभिभावकों के मन में यह सवाल आना लाजमी है कि आखिर यह कौन-सा स्कूल है? सीटीएसए में एडमिशन (CTSA School Admission 2024) कैसे मिलता है और यहां की फीस (CTSA School Fees) कितनी है? इस स्कूल में छात्रों के लिए क्या सुविधाएं हैं और यह बाकी स्कूलों से कैसे अलग है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस स्कूल से जुड़ी सारी जानकारी बताएंगे।

End Of Feed