12वीं के बाद करें ये डिप्लोमा, नौकरी की गारंटी, मिल सकती है लाखों में सैलरी
Course After 12th: यदि आप भी 12वीं के तुरंत बाद अपना करियर सेट करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स लेकर आए हैं, जिसमें आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और करियर सेट कर सकते हैं।
12वीं के बाद करें ये डिप्लोमा (image - canva)
Courses After 12th: बेरोजगारी इन दिनों शिक्षित युवाओं को दीमक की तरह चाटती जा रही है। युवाओं को नौकरी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। खासतौर से उन युवाओं को जिन्होंने बीए, बीकॉम और बीएससी (
यहां हम आपको कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप 12वीं के बाद कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। 12वीं खत्म होने के साथ आप कुछ ही दिनों में लाखों का पैकेज (
Certificate Courses After 12th: हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में डिप्लोमायदि आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या हार्डवेयर नेटवर्किंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आपको पीछे हटना पड़ रहा है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप हार्डवेयर नेटवर्किंग या कंप्यूटर हार्डवेयर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इन दिनों बाजार में सीसीएनए और सीसीएनटी हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स की काफी डिमांड है। बता दें सीसीएन का मतलब सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट कोर्स होता है, जबकि सीसीएनपी का मतलब सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट कोर्स होता है। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है।
Certificate Courses After 12th: लैंग्वेज ट्रांसलेटर में डिप्लोमायदि आप चाहते हैं आपकी नौकरी पक्की हो जाए, तो आप लैंग्वेज ट्रांसलेटर में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन दिनों सरकारी मंत्रालयों, विभागों व अन्य संस्थाओं में सपेनिस और फ्रेंच ट्रांसलेटर की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में आप इस क्षेत्र में अपना करियर आजमा सकते हैं। बता दें लैंग्वेज ट्रांसलेटर का कोर्स कुल 6 माह से 1 साल का होता है।
Certificate Courses After 12th: जर्नलिज्म में डिप्लोमायदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर आजमाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा कर अपना करियर सेट कर सकते हैं। इसके बाद आप महज 1 से 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना परचम बुलंद कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी हिंदी या इंग्लिश में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
Certificate Courses: नर्सिंग में डिप्लोमा12वीं के बाद अधिकतर छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर आजमाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते या फिर पर्सेंटेज कम आने के कारण पीछे हटना पड़ता है। बता दें इसके लिए आप नर्सिंग में डिप्लोमा कर डॉक्टर बन सकते हैं। हालांकि सरकारी कॉलेज में दाखिले लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना होगा। इसके अलावा आप किसी प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं। नर्सिंग में डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है।
Certificate Courses: ऑफिस मैनेजमेंट कोर्सयदि आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए शानदार कोर्स है। 12वीं के बादआप इस कोर्स को कर अपना करियर सेट कर सकते हैं। बता दें ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स एक साल का होता है। इस दौरान ऑफिस में होने वाले सभी काम के बारे में विस्तार से बताया जाता है व बारीकी के सिखाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited