CG Board Supplementary Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

CG Board Supplementary Result 2024 Class 12: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे cgbse.nic.in पर जारी कर दिए हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे यहां खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक करें।

सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 जारी

CG Board Supplementary Result 2024 Class 12: बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इन रिजल्ट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है, लेकिन उम्मीदवार यहां खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट्स को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 23 जुलाई से 12 अगस्त, 2024 तक 12वीं की सप्लीमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया था। CGBSE Class 12 Exam 2024 पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। इसके अलावा ओवरआल यानी सभी विषयों का पासिंग प्रतिशत भी 33 से ज्यादा होना चाहिए। जो छात्र ऐसा नहीं कर पाएं हैं, उन्हें वर्ष फिर से परीक्षा देनी होगी और 2025 में बोर्ड परीक्षा देनी होगी।

CGBSE Class 12th Supplementary Result 2024 देखने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन पोर्टल पर अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

End Of Feed