CG TET Result 2022: इस दिन जारी होंगे सीजी टीईटी के परिणाम, डाउनलोड करें कटऑफ लिस्ट
CG TET Result 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। परीक्षा 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके लिए करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
यहां चेक करें सीजी टीईटी का रिजल्ट
- इस सप्ताह के अंत तक जारी होंगी सीजी टीईटी के परिणाम।
- 18 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी परीक्षा।
- लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा का रिजल्ट एकसाथ होगा जारी।
बता दें इस बार छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12:15 तक निर्धारित थी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजकर 45 मिनट तक निर्धारित थी। पेपर 1 के लिए कुल 4 लाख 16 हजार 927 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, वहीं पेपर 2 के लिए कुल 3 लाख 64 हजार 38 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
टीईटी परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी प्रदेश सरकार के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद, अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से नीचे दिए गए आसान स्टेप के तहत अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
रेलवे ने किया बंपर भर्ती का ऐलान, बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर
CG TET Paper 1 & Paper 2 Result 2022 लिंक पर क्लिक करें। - यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके सक्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
लेवलर 1 और लेवल 2 का रिजल्ट एकसाथ जारी किया जाएगा। हालांकि अभी रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
सीजी टीईटी के संभावित कटऑफ की बात करें, तो परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 150 में से 90 अंक चाहिए होंगे। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 85 मार्क्स निर्धारित किया जाएगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC) के लिए 80 मार्क्स और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को 75 मार्क्स लाना अनिवार्य होगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
महत्वपूर्ण जानकारी
बता दें पहले टीईटी के सर्टिफिकेट की वैधता मात्र 7 वर्ष होती थी, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अब इसे आजीवनकाल के लिए वैध कर दिया गया है। ध्यान रहे यदि इस बार आपके टीईटी की परीक्षा में कम मार्क्स आ जाते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल प्रत्येक वर्ष टीईटी की परीक्षा आयोजित करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited