सातवीं की छात्रा ने पास की 10वीं परीक्षा, मेधावी छात्रों संग भरी कामयाबी की उड़ान

CGBSE 10th 12th Topper 2023, CG Helicopter Joyride: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के लिए हेलीकॉप्टर जॉयराइड आज यानी 10 जून से शुरू हो गया है। इसी बीच सातवीं की छात्रा नरगिस खान को विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया।

Nargis Khan

CGBSE 10th 12th Topper 2023, CG Helicopter Joyride: छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों के लिए हेलीकॉप्टर जॉयराइड आज यानी 10 जून से शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर को रवाना किया है। इसी बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा नरगिस खान (Nargis Khan) को विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया।
संबंधित खबरें
नरगिस ने पास की 10वीं की परीक्षा
संबंधित खबरें
नरगिस खान बालोद जिले के ग्राम घुमका की रहने वाली है। 7 साल की छात्रा नरगिस खान इन द‍िनों पूरे प्रदेश में चर्चा का व‍िषय बनी हुई हैं। उन्होंने 7वीं कक्षा में पढ़ाई की मगर कक्षा 7वीं और 10वीं दोनों परीक्षाएं दी हैं। कक्षा 10वीं में उन्होंने 90.50% और कक्षा 7वीं में 99.83% अंक हासिल किए हैं। नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उनको पढ़ाई में अधिक रूचि रही है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed