CGBSE Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा अलर्ट, अब नहीं होगी दो भाषा की अनिवार्यता

CGBSE Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें। यह परीक्षाएं आगामी दो माह में शुरू हो जाएंगी। खबर है कि राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत दो भाषा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

बोर्ड परीक्षा अलर्ट, अब नहीं होगी दो भाषा की अनिवार्यता

बोर्ड परीक्षा अलर्ट, अब नहीं होगी दो भाषा की अनिवार्यता

CGBSE Board Exam 2023: क्या आप बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत दो भाषा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। बता दें, अभी बोर्ड ने केवल 12वीं में दो भाषा विषयों की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला किया है, छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड को लेकर
लेकर ऐसी कोई खबर नहीं है।
एक भाषा की अनिवार्यता
Chhattisgarh Board के इस फैसले के तहत, अब केवल एक भाषा की अनिवार्यता होगी और यह नियम तीनों स्ट्रीम यानी आर्ट्स कॉमर्स और साइंस के लिए लागू होगा। यहां ध्यान दें, कि यह नियम 2023 2024 वर्ष से शुरू होगा। यानी इस बार जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं उनके सामने भाषा का विकल्प होगा।
डिटेल में समझें - अभी तक आपको परंपरागत तरीके से मुख्य तीन विषयों के अलावा दो भाषा विषयों का भी एग्जाम देना होता था। हालांकि CG Board Exam 2023 में भी ऐसा ही करना होगा, इसके लिए आप हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में से दो भाषा विकल्प चुनते थे, लेकिन CG Board Exam 2024 से ऐसा नहीं होगा और भाषा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया जाएगा। CG Board Exam 2024 से केवल एक विषय अनिवार्य होगा, यानी हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में से आपको केवल एक भाषा का चुनाव करना होगा, और इन नबरों को फाइनल रिजल्ट में जोड़ा जाएगा। खबर के अनुसार, दूसरी भाषा की जगह आप वैकल्पिक विषय का चुनाव कर सकेंगे, लेकिन इस पर दिशानिर्देशों को जल्द ही साफ कर दिया जाएगा।
यहां वैकल्पिक विषय के पेपर का मतलब ऑप्शनल पेपर से है जिसके मार्क्स का आपके फाइनल रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
कब से होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा
Chhattisgarh 10th, 12th Date Sheet 2023 हाल ही में जारी की जा चुकी है। CG Board ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए cgbse.nic.in पर टाइमटेबल को जारी किया था। छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 के अनुसार, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी जबकि सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 31 मार्च को खत्म होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited