CGBSE Class 12 Revaluation Results 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12वीं की पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम

CGBSE Class 12 Revaluation Results 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से इन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

CGBSE 12th 2024 Revaluation and Retotaling Result

छत्तीसगढ़ बोर्ड 2024 रिजल्ट

CGBSE Class 12 Revaluation Results 2024: The Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) Class 12 Board Exam 2024 Revaluation and Retotaling Results जारी कर दिया गया है। इन रिजल्ट्स को आज 24 जून को छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से इन रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से CGBSE के छात्रों को अपने अंकों में सुधार का मौका मिलता है। आपको ध्यान होगा नियमित कक्षा 12वीं के परिणाम 9 मई, 2024 को घोषित किए गए थे।

जिन छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध किया था, वे अब CGBSE Official Website cgbse.nic.in पर revaluation and retotaling results चेक करने का तरीका यहां से देखें।

जिन छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने अपडेट किए गए स्कोर की जांच करने के लिए आधिकारिक सीजीबीएसई वेबसाइट पर जाएं।

Direct Link for CGBSE 12th Retotaling Result

Direct Link for CGBSE 12th Revaluation Result

• सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 तिथि: 9 मई, 2024

• सीजी बोर्ड 12वीं पुनर्मूल्यांकन 2024 आवेदन तिथि: मई 2024

• सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन: 21 जून से 2 जुलाई, 2024

• सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि: 24 जुलाई, 2024

• सीजी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 तिथि: अगस्त 2024 (संभावित)

इस परीक्षा के माध्यम से, जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें अपने अंकों के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन करने का अवसर मिला।

इसके अतिरिक्त, जिन लोगों को पूरक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना है, वे 21 जून से 2 जुलाई 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 24 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली हैं, जिसके परिणाम अगस्त 2024 में आने की उम्मीद है। अधिक जानकारी के लिए और पुनर्मूल्यांकन परिणामों की जांच करने के लिए, छात्र आधिकारिक सीजीबीएसई वेबसाइट cgbse.nic.in पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited