CGSOS Board Exam 2024 Date: 11 मार्च से शुरू होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा देखें पूरा टाइम टेबल
CGSOS Board Exam 2024 Date: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी कर दी है। छात्र sos.cg.nic.in से पूरी शिड्यूल चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा
CGSOS Board Exam 2024 Date and Time: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं की समय सारिणी देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 कार्यक्रम - CGSOS Board Exam 2024 Date Sheet
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 मार्च को शुरू होगी और 3 अप्रैल, 2024 को खत्म होगी, जबकि छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा 9 मार्च को शुरू होकर 6 अप्रैल, 2024 चल चलेगी। कक्षा 10 दोनों के लिए बोर्ड परीक्षा और कक्षा 12 दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट: कैसे डाउनलोड करें
- डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर
- सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार 10वीं, 12वीं की डेटशीट देख सकते हैं।
- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कब से हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा
डेटशीट के मुताबिक, राज्य में प्रैक्टिकल परीक्षा 6 अप्रैल 2024 तक खत्म हो जाएगी। ध्यान दें, CGSOS 10th Practical Exam हायर सेकेंडरी थ्योरी एग्जाम के दिन आयोजित होगी, जबकि CGSOS 12th Practical Exam हाई स्कूल थ्योरी एग्जाम वाले दिन आयोजित होगा।
छात्र अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी प्राप्त कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
BSEB Bihar Board 12th Exam 2025: आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा, एग्जाम हॉल में भूलकर ना ले जाएं ये चीजें
SSC GD Constable Admit Card 2025: आज जारी हो सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, 4 फरवरी से परीक्षा
UPSC Geo Scientist Admit Card 2025: जियो साइंटिस्ट का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Punjab Board Exam 2025 Date Sheet: इस दिन से शुरू होगी पंजाब बोर्ड परीक्षाएं, यहां मिलेगे एडमिट कार्ड, देखें पूरी डेटशीट
CGPSC PCS Prelims Admit Card 2024: जारी हुआ छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, psc.cg.gov.in से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited