CGSOS Exam 2023: जारी हुई छत्तीसगढ़ बोर्ड ओपेन स्कूल 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

CGSOS 10th, 12th Date Sheet 2023: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल बोर्ड एग्जाम डेटशीट का इंटजार खत्म हो चुका है। बोर्ड ने आज यानी 18 जनवरी 2023 को परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स यहां दी गई लिंक से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

CGSOS Date Sheet 2023

CGSOS 10th, 12th Date Sheet 2023: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वी परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च से 2 मई 2023 तक किया जाएगा। जबकि, कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई 2023 तक चलेंगी। छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुबह 8:45 बजे से 11:45 बजे तक किया जाएगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में 8:30 बजे तक बैठना होगा। परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर पढ़ने के लिए दस मिनट का समय भी दिया जाएगा।

End of Article
अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें

Follow Us:
End Of Feed