Kisan Andolan School Closed: किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ में स्कूल बंद, जानें दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए क्या है आदेश
School Closed due to Kisan Andolan, Farmers Protest in Delhi: किसानों के आंदोलन को देखते हुए चंडीगढ़ के कई स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में आज की छुट्टी कर दी गई है। यहां आज होने वाले इम्तिहानों को स्थगित कर दिया गया है। पेरेंट्स को स्कूलों की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं।
School Closed due to Kisan Andolan, Farmers Protest in Delhi: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर चंडीगढ़ में चल रही किसान नेताओं की और सरकार के बीच बैठक खत्म देर रात खत्म हुई लेकिन इस बैठक में बातचीत का कोई हल नहीं निकल सका। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा मौजूद थे। किसानों ने वार्ता विफल होने के बाद आज यानी 13 फरवरी को दिल्ली कूच को जारी रखने का फैसला किया है। किसान मार्च में शामिल होने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल चुकी हैं।
चंडीगढ़ में स्कूल किए गए बंद
किसानों के आंदोलन को देखते हुए चंडीगढ़ के कई स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में आज की छुट्टी कर दी गई है। यहां आज होने वाले इम्तिहानों को स्थगित कर दिया गया है। पेरेंट्स को स्कूलों की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं।
दिल्ली में धारा 144
किसानों के आंदोलन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बार्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
नोएडा में ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी
गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन में जब स्कूल बसें बच्चों को छोड़ने उनके घर के लिए निकली थीं तो करीब तीन से चार घंटे की देरी हुई थी। इस बार किसान आंदोलन को देखते हुए एक्सप्रेस पर स्थित स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई घर से ही ऑनलाइन कराने का मैसेज भेजा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited