Chhath Puja School Holiday 2024: दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में इस दिन होगी छठ पूजा की छुट्टी, जानें किस तारीख को बंद रहेंगे स्कूल

Chhath Puja School Holiday 2024 in UP, Bihar, Jharkhand, Delhi: छठ पूजा एक महापर्व है, जिसे बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस महापर्व में 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए व्रत रखा जाता है। ऐसे में बच्चों के साथ बड़ों के मन में भी यह सवाल आता है कि छठ पूजा पर कितने दिनों तक छुट्टी होगी।

Chhath Puja School Holiday 2024

Chhath Puja School Holiday 2024

Chhath Puja School Holiday 2024 in UP, Bihar, Jharkhand, Delhi: छठ पूजा एक महापर्व है, जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस महापर्व में छठी मैय्या की पूजा-अर्चना की जाती है और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चार दिन चलने वाले इस महापर्व में सूर्य और छठी मैय्या की पूजा की जाती है। इस व्रत को 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए रखा जाता है। ऐसे में बच्चों के साथ बड़ों के मन में भी यह सवाल आता है कि छठ पूजा पर कितने दिनों (Chhath Puja School Holiday 2024) तक छुट्टी होगी।

Chhath Puja School Holiday 2024: छठ पूजा की डेट

पंचांग के अनुसार छठ का महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है। इस साल छठ पर्व की शुरुआत 7 नवंबर से होगी और इसका समापन 9 नवंबर को होगा। छठ पूजा की शुरुआत पहले दिन नहाय खाय के साथ होती है। इसके बाद दूसके दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण किया जाता है।

Chhath Puja School Closed 2024: दिल्ली और यूपी के स्कूल बंद

छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली (Chhath Puja School Holiday in Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी ने 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन राजधानी दिल्ली में स्कूलों के अलावा सभी सरकारी विभाग भी बंद रहेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश (Chhath Puja School Holiday in UP) में राज्य सरकार की ओर से छठ पूजा के दिन स्कूल की छुट्टी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, 7 नवंबर को अधिकांश स्कूल बंद रहने की संभावना है।

Chhath Puja School Holiday 2024: बिहार और झारखंड में कब होगी छुट्टी

बिहार सरकार ने छठ पूजा के चलते राज्य के सभी स्कूलों में चार दिन का अवकाश (Chhath Puja School Holiday in Bihar) घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में 6 नवंबर से 9 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं, झारखंड में छठ पूजा की छुट्टी (Chhath Puja School Holiday in Jharkhand) को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, ऐसी खबर है कि झारखंड में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7 नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

November School Holiday 2024: स्कूलों में अगली छुट्टी कब

छठ पूजा के बाद स्कूलों में अगली छुट्टी 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर होगी। इसके बाद 24 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर भी स्कूलों में अवकाश होगा। छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि छुट्टी को लेकर एक बार स्कूलों में जरूर संपर्क कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited