Chhath Puja School Holiday 2024: छठ पूजा पर स्कूल रहेंगे बंद? जानें दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में स्कूल खुलने को लेकर क्या है निर्देश

Chhath Puja School Holiday 2024 in UP, Bihar, Jharkhand, Delhi: छठ पूजा एक महापर्व है, जिसे बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस महापर्व में 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए व्रत रखा जाता है। ऐसे में बच्चों के साथ बड़ों के मन में भी यह सवाल आता है कि छठ पूजा पर कितने दिनों तक छुट्टी होगी।

Chhath Puja School Holiday 2024

Chhath Puja School Holiday 2024 in UP, Bihar, Jharkhand, Delhi: छठ पूजा एक महापर्व है, जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस महापर्व में छठी मैय्या की पूजा-अर्चना की जाती है और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चार दिन चलने वाले इस महापर्व में सूर्य और छठी मैय्या की पूजा की जाती है। इस व्रत को 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए रखा जाता है। ऐसे में बच्चों के साथ बड़ों के मन में भी यह सवाल आता है कि छठ पूजा पर कितने दिनों (Chhath Puja School Holiday 2024) तक छुट्टी होगी।

Chhath Puja School Holiday 2024: छठ पूजा की डेट

पंचांग के अनुसार छठ का महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है। इस साल छठ पर्व की शुरुआत 7 नवंबर से होगी और इसका समापन 9 नवंबर को होगा। छठ पूजा की शुरुआत पहले दिन नहाय खाय के साथ होती है। इसके बाद दूसके दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण किया जाता है।

Chhath Puja School Closed 2024: दिल्ली और यूपी के स्कूल बंद

छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली (Chhath Puja School Holiday in Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी ने 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन राजधानी दिल्ली में स्कूलों के अलावा सभी सरकारी विभाग भी बंद रहेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश (Chhath Puja School Holiday in UP) में राज्य सरकार की ओर से छठ पूजा के दिन स्कूल की छुट्टी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, 7 नवंबर को अधिकांश स्कूल बंद रहने की संभावना है।

End Of Feed