होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में किसान की बेटी होनीषा ने लहराया परचम, बनना चाहती हैं IAS

CG, CGBSE Board 10th Result 2024 Toppers cbse.gov.in, cbseresults.nic.in Honisha: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। इस बार पूरे प्रदेश में सेकेंड रैंक लाने वाली होनीषा की चर्चा हर तरफ है। गरियाबंद की रहने वाली होनीषा ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। होनीषा को कक्षा 10वीं में 600 में से 593 अंक प्राप्त हुए हैं।

CGBSE Topper 2024.CGBSE Topper 2024.CGBSE Topper 2024.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की सेकेंड टॉपर होनीषा

CG Board 10th Topper 2024 Honisha Rank 2: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में कुल 75.61% फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 10वीं में लड़कियों ने शानदार रिजल्ट किया है। लड़कियों का रिजल्ट 79.35 फीसदी रहा है। वहीं, लड़कों का रिजल्ट 71.92 फीसदी रहा है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। इस बार पूरे प्रदेश में सेकेंड रैंक लाने वाली होनीषा की चर्चा हर तरफ है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गरियाबंद की रहने वाली होनीषा ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। होनीषा को कक्षा 10वीं में 600 में से 593 अंक प्राप्त हुए हैं। पूरे प्रदेश में सेकेंड टॉपर बनने वाली होनीषा के पिता पेशे से एक किसान हैं। बेटी की इस सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Chhattisgarh Board 10th Topper Honisha को रैंक 2

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गरियाबंद के करीब गांव की रहने वाली होनीषा ने पूरे प्रदेश में सेकेंड रैंक हासिल किया है। होनीषा को 10वीं की परीक्षा में 600 में से 593 अंक प्राप्त हुआ है। होनीषा ने 98.8 फीसदी अंक किया है। उनके रिजल्ट के बाद से ही बढ़ाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। उनके पिता बताते हैं कि जब रिजल्ट आया तब वो खेत में मजदूरी कर रहे थें।

End Of Feed