बोर्ड परीक्षा के 125 टॉपर छात्रों को कराई हेलीकॉप्टर की सवारी, सीएम ने पूरा किया अपना वादा

शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के कुल 125 टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया और उन्हें हेलीकॉप्टर की सवारी का अवसर भी दिया गया। बोर्ड परीक्षा के समय राज्य के मुख्यमंत्री ने टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने की घोषणा की थी।

टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी

छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के कम से कम 125 मेधावी छात्रों को शनिवार को रायपुर में हेलीकॉप्टर की सवारी से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गई घोषणा के अनुरूप कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के राज्य और जिलेवार टॉपर्स को सात सीटों वाले हेलीकॉप्टर में सवारियां दी गईं।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को इतने अनोखे तरीके से सम्मानित किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि यहां पुलिस परेड ग्राउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संबंधित खबरें

इससे पहले मई में, इसी संबंध में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के शीर्ष 10 मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी से पुरस्कृत किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed