Children's Day 2023 Speech, Quotes Live Updates: बचपन की छाया में जीवन.. बाल दिवस पर अपनों को भेजे ये प्यारी कविताएं, याद आएंगे बचपन के पल
बता दें बाल दिवस का इतिहास 69 साल पुराना है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवंबर 1954 को पहली बार बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था। इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही बच्चों की प्रतिभा को तराशना है। लेकिन 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद, बच्चों के प्रति उनके प्यार व लगाव को देखते हुए हर साल 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे मनाने की घोषणा की गई। इसके बाद से हर प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।
इस दिन स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस के महत्व व इतिहास बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी स्पीच की तैयारी कर रहे हैं तो हमारा ये लाइव ब्लॉग आपके लिए बेहद काम का है। यहां हम आपके लिए चिल्ड्रंस डे 2023 स्पीच, भाषण निबंध, कोट्स, शायरी, कविताएं लेकर आए हैं।
Childrens Day 2023 Speech Essay Shayari Quotes in Hindi
Happy Children's day: बाल दिवस की कविताएं
आज उठा मैं सबसे पहले!सबसे पहले आज सुनूँगा,हवा सवेरे की चलने पर,हिल, पत्तों का करना ‘हर-हर’देखूँगा, पूरब में फैले बादल पीले,लाल, सुनहले!आज उठा मैं सबसे पहले!सबसे पहले आज सुनूँगा,चिड़िया का डैने फड़का करचहक-चहककर उड़ना ‘फर-फर’देखूँगा, पूरब में फैले बादल पीले,लाल सुनहले!आज उठा मैं सबसे पहले!सबसे पहले आज चुनूँगा,पौधे-पौधे की डाली पर,फूल खिले जो सुंदर-सुंदरदेखूँगा, पूरब में फैले बादल पीलेलाल, सुनहलेआज उठा मैं सबसे पहले!सबसे कहता आज फिरूँगा,कैसे पहला पत्ता डोला,कैसे पहला पंछी बोला,कैसे कलियों ने मुँह खोलाकैसे पूरब ने फैलाए बादल पीले,लाल, सुनहले!आज उठा मैं सबसे पहले!Children's Day 2023 Speech, Quotes Live Updates
बाल दिवस पर भाषण कैसे दें
आज हम सभी यहाँ इकठ्ठे होकर बाल दिवस के इस खास मौके पर हैं, जो हर साल 14 नवम्बर को मनाया जाता है, बाल दिवस। इस मौके पर, हम सभी को यह याद दिलाना चाहिए कि बचपन ही वह समय है जब हमारा जीवन सबसे अद्भुत और समृद्धि भरा होता है। बच्चों का हंसना, खेलना, और सीखना हमारे समाज की नई पीढ़ी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।बाल दिवस का इतिहास
पंडित जवाहर लाल नेहरू का 27 मई 2023 को निधन हो गया था। उसी वर्ष उनके जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाये जाने का फैसला किया गया। पंडित नेहरू को सम्मान देने के लिए संसद में सर्वसम्मति से बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी और तभी से इस दिन को इस दिन मनाया जा रहा है।Children's day Poem in Hindi: “ज़िंदगी का हर लम्हा बड़ा शानदार रहा
“ज़िंदगी का हर लम्हा बड़ा शानदार रहाबचपन की छाया में जीवन बड़ा खुशहाल रहागिरते-गिरते जिसने उठना सिखायाखुल कर रोना और खुलकर हसना सिखायावो बचपन एक ऐसा सफर थाजिस सफर ने खुश खुश रहना सिखायातुतलाहट बोली ने बोलना सिखायालड़खड़ाते कदमों ने चलना सिखायावो बचपन शरारतों का पिटारा हैजिसने नदियों सा अविरल बहना सिखायाजहाँ माँ की ममता का आँगन मिलाजहाँ साफ-सुथरा मन का दामन मिलाये बचपन वो बचपन है,जिसमें झूमता शहर और गांव मिला…”Children's Day 2023 Speech, Quotes Live Updates:
खबर ना होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना स्कूल सेपर खेलने को तो जरूर था जाना!चिल्ड्रंस डे की बधाई!Happy Children's day
Children's day speech
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live बता दें बाल दिवस का इतिहास करीब 69 साल पुराना है। 20 नवंबर 1954 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहली बार बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। ऐसे में पहले 20 नवंबर को बाल दिवस मनाता जा रहा है।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live Updates: खेल कूद वाला बचपन
खबर ना होती कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना स्कूल सेपर खेलने को तो जरूर था जाना!चिल्ड्रंस डे की बधाई!चाचा नेहरू तुझे प्रणाम
चाचा नेहरू तुझे प्रणाम,सत्य अहिंसा का दे पैगाम,देश को जंग से बचाकर,भारत आजाद कराया था,अपना जन्मदिवस...बच्चों के नाम कराया था,ऐसे सच्चे देशभक्त को,भारतवासी करे प्रणामबाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,देश की आने वाली पीढ़ी को उनका महत्व समझायें।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।चाचा नेहरू के प्यारे बच्चे
आज का दिन है बच्चों का,कोमल मन का और कच्ची कलियों का,मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।Happy Children’s DayChildren's Day 2023 Hindi Speech, Quotes Live: शाम का कोई ठिकाना नहीं
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,थक हार के आना स्कूल से,पर खेलने तो जरूर जाना था।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live Updates: वो बचपन
मां की कहानी थी,परियों का फसाना था,बारिश में कागज की नाव थी,बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।।Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes, Wishes Live: एक बचपन का जमाना था
एक बचपन का जमाना था,होता जब खुशियों का खजाना था,चाहत होती चांद को पाने की थी,पर दिल तो तितली का दिवाना था।बाल दिवस की शुभकामनाएं।Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes Live: आओ मिलकर बाल दिवस मनाए
ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,देश की आने वाली पीढ़ी को उनका महत्व समझायें।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes Live: एक बचपन का ज़माना था
एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खजाना था,चाहत होती चांद को पाने की, पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था।
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: सबके मन को भाते चाचा नेहरू
सबके मन को भाते चाचा नेहरू,बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes Live: बाल दिवस पर दमदार भाषण
Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes Live बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है। ऐसे में अपने भाषण में चाचा नेहरू का जिक्र जरूर करें। आप पंडित नेहरू के निजी जीवन, राजनीतिक जीवन के अलावा उनकी पढ़ाई लिखाई का जिक्र कर सकते हैं। इस प्रकार आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes, Wishes Live: मां की कहानी थी...
मां की कहानी थी, परीयों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वह हर मौसम सुहाना था, बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!Children's Day 2023 Hindi Speech, Quotes Live: आज का दिन है बच्चों का
बाल दिवस पर अपने भाषण की शुरुआत नीचे दी गई इन पंक्तियों से करें.....आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: खबर ना होती कुछ...
खबर ना होती कुछ सुबह की,ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने को तो जरूर था जाना!
चिल्ड्रंस डे की बधाई!
Children's Day 2023 Hindi Speech, Bhashan, Quotes Live: प्यारे बच्चे..
चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चेमां-बाप के राज दुलारे
आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बाल दिवस पर भाषण व निबंध
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live बाल दिवस पर स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही चिल्ड्रंस डे के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।Childrends Day Quotes In Hindi Live: बाल दिवस पर कोट्स
हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते। हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है।–जवाहर लाल नेहरू
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बच्चों को समर्पित होता है ये दिन
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही बच्चों की प्रतिभा को तराशना है।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live Updates: मां की कहानी थी..
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
Happy Children’s Day
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: इस बात का करें जिक
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जन्मजयंती को बाल दिवस मनाया जाता है। चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था, वह बच्चों को बेहद प्यार करते थे।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बाल दिवस पर भाषण
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live बता दें बाल दिवस का इतिहास करीब 69 साल पुराना है। 20 नवंबर 1954 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहली बार बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। ऐसे में पहले 20 नवंबर को बाल दिवस मनाता जा रहा है।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: वो बचपन की अमीरी
वो बचपन की अमीरीन जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
Happy Children’s Day 2022
Children's Day 2023 Hindi Wishes Images Quotes Live: जब थे दिन बचपन के
जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Children’s Day 2023
Children's Day 2023 Hindi Wishes Images Quotes Live: चाचा नेहरू के हम प्यारे बच्चे
चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चेमां-बाप के राज दुलारे
आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Happy Children’s Day 2023
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: भाषण के दौरान इन बातों पर रखें ध्यान
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live ध्यान रहे बाल दिवस पर अपने भाषण को सीमित शब्दों में रखें। साथ ही भाषण के दौरान अपने बचपन की किसी कहानी का जिक्र भी करें, इससे बच्चे आपका भाषण बेहद दिलचस्पी के साथ सुनेंगे।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: पहली बार कब मनाया गया था बाल दिवस
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवंबर 1954 को पहली बार बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था।Children's Day 2023 Quotes In Hindi Live: मां की कहानी थी
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था, बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था। Happy Children’s Day 202Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बचपन है ऐसा खजाना
बचपन है ऐसा खजाना, आता है न जो दोबारा, मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना, मौज मस्ती में बलखाना।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: इस भारत के बच्चे
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: हम है इस भारत के बच्चे, हम नहीं है अक्ल के कच्चे, हम आंसू नहीं बहाते हैं क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे हैं।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बाल दिवस पर भाषण
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: ध्यान रहे बाल दिवस पर अपने भाषण की शुरुआथ बच्चों पर शानदार पंक्ति के साथ करें। साथ ही इस दौरान चिल्ड्रंस डे के महत्व व इतिहास का जिक्र जरूर करें।Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बाल दिवस 2023
Children's Day 2023 Speech, Quotes Live: बाल दिवस का इतिहास करीब 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवंबर 1954 को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। हालांकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद, बच्चों के प्रति उनके लगाव को देखते हुए 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे मनाने की घोषणा की गई।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited