Children's Day Poster and Drawing: बाल दिवस पर मिलेगा पहला इनाम, बनाएं ऐसे शानदार पोस्टर, देखें बेस्ट चिल्ड्रेन्स डे ड्रॉइंग आइडियाज

Best Handmade Poster for Children's Day 2024: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन यानी 14 नवंबर को हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे ऐसे में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर स्कूलों में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं। ऐसे में इन प्रतियोगिता में बेस्ट पोस्टर या ड्रॉइंग बनाकर स्कूल में छा सकते हैं। बेस्ट चिल्ड्रेन्स डे ड्रॉइंग आइडियाज यहां देख सकते हैं।

चिल्ड्रेन्स डे ड्रॉइंग

Best Handmade Poster for Children's Day 2024: बाल दिवस के मौके पर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेस्ट पोस्टर या ड्रॉइंग बनाकर स्कूल में छा सकते हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे ऐसे में उनके जन्मदिन यानी 14 नवंबर को बाल दिवस (Why we Celebrate Children's Day on 14th November) के रूप मनाया जाता है। इस मौके पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बेस्ट चिल्ड्रेन्स डे ड्रॉइंग और पोस्टर आइडियाज यहां देख सकते हैं।

Children's Day Poster Ideas: चिल्ड्रेन डे पोस्ट आइडिया

चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर पर पूरे स्कूल में नाम करना है तो बेस्ट पोस्टर बना सकते हैं। शानदार पोस्टर बनाना है, तो नीचे दिए सिंपल और सुंदर लुक वाला पोस्टर देख सकते हैं। छात्र कलर पेंसिल, इंक और पेन की मदद से भी ऐसा पोस्टर बना सकते हैं। इस पोस्टर में बड़ा सा Happy Children's Day लिखकर भी इसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

चिल्ड्रेंस डे पोस्टर

तस्वीर साभार : iStock

Children's Day Drawing Ideas: चिल्ड्रेन डे पर बेस्ट ड्रॉइंग

14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता यानी Drawing Competition भी होता है। इस मौके पर बेस्ट ड्रॉइंग बनाने वालों को इनाम भी मिलता है। चिल्ड्रेन डे के लिए नीचे दिए ड्रॉइंग को देखकर आइडिया ले सकते हैं। बड़ा सा Happy Children's Day लिखकर नीचे बच्चों का चेहरा और खिलौनों की ड्रॉइंग बना सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग पेंसिल कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

End Of Feed