Children's Day Speech 2022: बाल दिवस पर स्पीच ऐसे करें तैयार, शिक्षकों सहित अतिथियों से भी मिलेगा प्यार

Children's Day Speech 2022: भारत में बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस वर्ष चाचा नेहरू की 131वीं जयंती मनाई जाएगी। यहां जानिये बाल दिवस भाषण या निबंध में किन इनपुट का होना जरूरी है, ताकि शिक्षकों सहित अतिथिगण भी वाहवाही करने पर मजबूर हो जाएं।

बाल दिवस पर निबंध व स्पीच ऐसे करें तैयार

Children's Day Speech 2022 (बाल दिवस पर भाषण हिंदी में 2022): पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों के प्रति बेहद स्नेही थे और भारत में बच्चों की शिक्षा और अधिकारों को प्राथमिकता देने की बहुत इच्छा रखते थे। यही नहीं उन्होंने बच्चों के लिए कई अहम कदम भी लिए, जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों के लिए स्वदेशी सिनेमा बनाने के लिए 1955 में चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी इंडिया की स्थापना की थी। बच्चों के प्रति उनके इस तरह के समर्पण को देखते हुए ही 14 नवंबर यानी उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय बाल दिवस (Children's Day Speech 2022) के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें, कोई भी दिवस यूं नहीं मनाए जाने की शुरुआत होती है, इसके लिए संसद में प्रस्ताव पारित किया जाता है, इसके बाद यदि ज्यादातर लोगों की सहमति हुई तो ही उस दिन को मनाए जाने की शुरुआत होती है।
संबंधित खबरें
बाल दिवस पर भाषण
इस दिन भाषण या निबंध का विशेष महत्व है, लेकिन बतौर स्टूडेंट्स हमें नहीं पता होता है भाषण या निबंध में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, शुरुआत कैसे होती है, अंत कैसे होता है या इसमें क्या क्या इनपुट होना चाहिए आदि।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed