Children's Day Speech 2022: बाल दिवस की स्पीच चंद मिनटो में कर सकते हैं तैयार, मिलेगी वाहवाही.. छोड़ जाएंगे छाप

Children's Day Speech in Hindi 2022 (बाल दिवस पर भाषण): 14 नवंबर को प्रत्येक वर्ष बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। ऐसे में यदि आप भी स्पीच में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यहां जानें भाषण के जादूगर कैसे बन सकते हैं।

बाल दिवस पर दमदार भाषण

मुख्य बातें
  • 14 नवंबर को मनाया जाता है बाल दिवस।
  • इसका उद्देश्य माता-पिता व समाज को बच्चों के अधिकार, देखभाल व शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।
  • बाल दिवस पर अपने स्पीच कुछ इस तरह दमदार बनाएं।

Children's Day Speech in Hindi 2022 (बाल दिवस पर भाषण): यूं तो बच्चे हमेशा ही प्यारे लगते हैं, उनका निश्क्षल स्वभाव, भोलापन, नटखट शैतानियां मनमोह लेती हैं। भारत में प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को स्वतंत्रता की नींव रखने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू की जन्मजयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। चाचा नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे, बच्चों को भी उनसे खासा (Children's Day Speech) लगाव था। बच्चों की अहमियत का जिक्र करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि, बच्चे देश का भविष्य हैं और हम जिस प्रकार बच्चों का पालन पोषण करते हैं, उससे देश के भविष्य की दिशा तय होती है। उनका मानना था कि बच्चे समाज व मानवता में अपना योगदान देने की क्षमता रखते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद, बच्चों की शिक्षा व युवाओं को राजगार मुहैया करवाने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे।

संबंधित खबरें

आपको शायद ही पता होगा कि 1964 से पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था। लेकिन जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद, संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने की घोषणा की। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे (Childrens Day 2022) मनाया जाता है। बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकार, देखभाल व शिक्षा के प्रति माता पिता व समाज को जागरूक करना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed