ICSE ISC Results 2023: आईसीएससी के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्र इस लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट
ICSE ISC Results 2023: आईसीएससी के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्र इस लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट
Council for Indian School Certificate Examination (CISCE) class 10 and 12 Results Date Time: CISCE Result 2023 लेकर ऑफिशियल खबर आ गई है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणामों को आज यानी 14 मई को जारी करेगा। रिजल्ट लिंक को ठीक 3 बजे एक्टिव किया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें CISCE की मुख्य वेबसाइट cisce.org से देखा जा सकेगा, हालांकि इन रिजल्ट को results.cisce.org और टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से भी देखा सकेगा।
ICSE ISC Results 2023 Live Direct Link
आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी मौजूद है कि ICSE, ISC Result 2023 14 मई को 3 बजे लाइव कर दिया जाएगा। छात्र इन परिणामों को एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकेंगे। इस साल 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार CISCE परीक्षा में शामिल हुए हैं।
ICSE ISC Results 2023 LIVE: 12वीं में 96.93 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 98,505 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 96.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आईएससी रिजल्ट 2023 में 98.01 फीसदी लड़कियां और 95.96 फीसदी लड़के पास हुए हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: रिया अग्रवाल ने 12वीं में किया टॉप
रिया अग्रवालइप्शिता भट्टाचार्यमोहम्मद आर्यन तारिकसुभम कुमार अग्रवालमान्या गुप्ताICSE ISC Results 2023 LIVE: यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर से देख पाएंगे रिजल्ट
छात्र यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल करके बोर्ड की वेबसाइट पर सीआईएससीई के परिणाम देख सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE:ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।होम पेज पर आईसीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।आवश्यक जानकारी के अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।अपने उम्मीदवार के विवरण की जाँच करें और परिणाम देखें। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।ICSE ISC Results 2023 LIVE: ICSE में 98.94 फीसदी और ISC में 96.93 फीसदी हुए पास
ICSE में 98.94 फीसदी और ISC में 96.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: डिजिलॉकर से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।फिर सीआईएससीई ICSE 10वीं या ISC 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद आधार, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और साइन इन पर क्लिक करें।अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।ICSE ISC Results 2023 LIVE: ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक
आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या cisceresults.in पर जाएं।फिर 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद यूनीक आईडी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: पास होने के लिए इतने नंबर लाना है जरूरी
10वीं में पास होने के लिए 33 प्रतिशत और 12वीं में पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।ICSE ISC Results 2023 LIVE: एसएमएस पर चेक करें रिजल्ट
सीआईएससीई परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है। ICSE 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को ICSE टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा। जबकि, ISC 12वीं रिजल्ट के लिए ISC लिख करके 09248082883 पर सेंड कर दें। आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।ICSE ISC Results 2023 LIVE: cisce.org और cisceresults.in पर जारी हुआ रिजल्ट
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और cisceresults.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा सीआईएससीई रिजल्ट यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी चेक किया जा सकता है।ICSE ISC Results 2023 LIVE: आईसीएससी के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी
आईसीएससी के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी। बोर्ड ने 3 बजे जारी किया रिजल्टICSE ISC Results 2023 LIVE: cisce.org, results.cisce.org पर आएगा रिजल्ट
छात्र अपना सीआईएसई रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: 3 बजे जारी होगा रिजल्ट
छात्र यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल करके बोर्ड की वेबसाइट पर सीआईएससीई के परिणाम देख सकते हैं। नतीजे दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे।ICSE ISC Results 2023 LIVE: छात्र ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।होम पेज पर आईसीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।आवश्यक जानकारी के अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।अपने उम्मीदवार के विवरण की जाँच करें और परिणाम देखें। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।ICSE ISC Results 2023 LIVE: दोपहर 3 बजे आएंगे नतीजे
छात्र यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल करके बोर्ड की वेबसाइट पर सीआईएससीई के परिणाम देख सकते हैं। नतीजे दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे।ICSE ISC Results 2023 LIVE: 2.5 लाख छात्र कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार
इस साल 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार CISCE परीक्षा में शामिल हुए हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: cisce.org और results.cisce.org पर छात्र देख सकेंगे रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक बार घोषित होने के बाद, छात्र अपना आईसीएसई, आईएससी परिणाम ऑनलाइन cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: वेबसाइट के अलावा ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम 14 मई को दिन में 3 बजे जारी किया जाएगा। छात्र cisce.org और results.cisce.org के अलावा अपना 10वीं, 12वीं का रिजल्ट विभिन्न माध्यमों से देख सकते हैं। जैसे एसएमएस ऐप, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट या फिर उमंग ऐप।ICSE ISC Results 2023 LIVE: एसएमएस से भी देख पाएंगे रिजल्ट
अगर वेबसाइट पर अपने रिजल्ट की जांच करने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़े तो वे एसएमएस के माध्यम से भी अपने आईसीएसई रिजल्ट 2023 को देख सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE: आईसीएसई परिणाम 2023 इन आधिकारिक वेबसाइटों से देखा जा सकेगा
Results.cisce.orgCisice.orgcisceresults.inICSE ISC Results 2023 LIVE: आज जारी होगा 10वीं व 12वीं रिजल्ट
सीआईएससीई की ओर से ICSE कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 29 मार्च तक किया गया था। वहीं, ISC 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुई थी। आज दोनों कक्षाओं का रिजल्ट ठीक 3 बजे जारी कर दिया जाएगा।ICSE ISC Results 2023 LIVE: वेबसाइट के अलावा ऐसे भी देख पाएंगे रिजल्ट
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम 14 मई को दिन में 3 बजे जारी किया जाएगा। छात्र cisce.org और results.cisce.org के अलावा अपना 10वीं, 12वीं का रिजल्ट विभिन्न माध्यमों से देख सकते हैं। जैसे एसएमएस ऐप, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट या फिर उमंग ऐप।ICSE ISC Results 2023 LIVE: दोपहर 3 बजे जारी हो रहा है cisce रिजल्ट
दिन में 3 बजे Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) द्वारा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। एक बार रिजल्ट आने के बाद छात्र इन लिस्ट आफ वेबसाइट से परिणाम देख सकेंगे।cisceresults.incisce.org results.cisce.orgICSE ISC Results 2023 LIVE: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।फिर सीआईएससीई ICSE 10वीं या ISC 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद आधार, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और साइन इन पर क्लिक करें।अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।ICSE ISC Results 2023 LIVE: 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी 10वीं की परीक्षा
इस साल कक्षा 10 के लिए आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 (आईएससी) की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुई थी।ICSE ISC Results 2023 LIVE: इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट
cisce.orgindiaresult.comexamresult.netUmang Appdigilocker.gov.inICSE ISC Results 2023 LIVE: पास होने के लिए इतने नंबर्स आना है जरूरी
पासिंग मार्क्स की बात करें तो ICSE यानी 10वीं रिजल्ट 2023 को क्लियर करने के लिए, छात्रों को 100 में से कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं आईएससी 12वीं रिजल्ट 2023 के लिए छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।ICSE ISC Results 2023 LIVE: ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।होम पेज पर आईसीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।आवश्यक जानकारी के अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।अपने उम्मीदवार के विवरण की जाँच करें और परिणाम देखें। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।ICSE ISC Results 2023 LIVE: ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जारी होगा रिजल्ट
छात्र अपना सीआईएसई रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।ICSE ISC Results 2023 LIVE - बीते साल ऐसा रहा 10वीं व 12वीं रिजल्ट
बीते साल सीआईएससीई 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत 99.97% दर्ज किया गया था। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 % और लड़कों का 99.97% रहा था। बता दें कि रिजल्ट की घोषणा जुलाई के तीसरे सप्ताह में की गई थी।ICSE ISC Results 2023 LIVE - 10वीं व 12वीं रिजल्ट एक साथ होगा जारी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ICSE यानी कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ISC यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज 14 मई को जारी कर दिया जाएगा।ICSE ISC Results 2023 LIVE - बीते साल कब जारी हुआ रिजल्ट
सीआईएससीई 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन बीते साल दो टर्म में किया गया था। टर्म 1 परीक्षा दिसंबर और जनवरी में हुई थी। जबकि, टर्म 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई में किया गया था। वहीं, रिजल्ट की घोषणा जुलाई में की गई थी।ICSE ISC Results 2023 LIVE - डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- फिर सीआईएससीई ICSE 10वीं या ISC 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और साइन इन पर क्लिक करें।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
ICSE ISC Results 2023 LIVE - फरवरी और मार्च में हुई परीक्षा
सीआईएससीई ICSE 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 29 मार्च तक किया गया था। जबकि, ISC 12वीं परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल परीक्षा में लगभग 2.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।CSE ISC Results 2023 LIVE - आज जारी होगा 10वीं व 12वीं रिजल्ट
सीआईएससीई की ओर से ICSE कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 29 मार्च तक किया गया था। वहीं, ISC 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुई थी। जारी सूचना के अनुसार, आज दोनो कक्षाओं का रिजल्ट ठीक 3 बजे जारी कर दिया जाएगा।ICSE, ISC Result 2023 Live - वेबसाइट के अलावा और कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम 14 मई को दिन में 3 बजे जारी किया जाएगा। छात्र cisce.org और results.cisce.org के अलावा अपना 10वीं, 12वीं का रिजल्ट विभिन्न माध्यमों से देख सकते हैं। जैसे एसएमएस ऐप, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट या फिर उमंग ऐप।cisce.org Live - अन्य वेबसाइट से भी देख सकेंगे आईसीएसई 10वीं, आईएससी 12वीं का रिजल्ट
कई बार ऐसा देखा जाता है कि रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट काम न करे या धीमी हो जाती है। ऐसे में, छात्र या माता-पिता निम्नलिखित वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं।cisce.orgresults.cisce.orgresults.jagranjosh.comICSE, ISC result Live - कब हुई परीक्षा कब आएंगे परिणाम
आईसीएसई, आईएससी परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को दिए गए कैप्चा कोड के साथ अपने इंडेक्स नंबर, यूआईडी का उपयोग करना होगा। इस साल, बोर्ड 27 फरवरी से 29 मार्च, 2023 तक आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की थी। जबकि आईएससी 12 का आयोजन 13 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक किया गया था।ICSE, ISC Result 2023 Live - दिन में 3 बजे आएगा रिजल्ट
Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE ने आज शाम 7 बजे के आसपास 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाने की तिथि की घोषणा कर दी है। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल लगातार इन रिजल्ट पर नजर रखे हुए हैं, ICSE, ISC Result 2023 जारी होते ही यहां अपडेट किया जाएगा।ICSE, ISC Result 2023 Live - कल 3 बजे जारी हो रहे हैं cisce रिजल्ट
कल दिनांक 14 मई को दिन में 3 बजे Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) द्वारा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। एक बार रिजल्ट आने के बाद छात्र इन लिस्ट आफ वेबसाइट से परिणाम देख सकेंगे।cisceresults.incisce.org results.cisce.orgFMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited