CISCE Results 2023: ICSE व ISC रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक​ से कर सकेंगे चेक

CISCE Class 10th 12th Results Date and Time: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई ने कल 13 मई की शाम CISCE बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम तिथि व समय की घोषणा कर दी है, ऑफिशियल खबर के अनुसार, ICSE, ISC Result 2023 को 14 मई को यानी आज 3 बजे जारी किया जाएगा।

CISCE class 10, 12 results date and time

ICSE बोर्ड का रिजल्ट

CISCE Results 2023: The Council for Indian School Certificate Examination (CISCE) class 10 and 12 results date and Time की घोषणा कर दी गई है। ऑफिशियल खबर में कहा गया है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई परिणामों को आज यानी 14 मई को cisce.org पर जारी करेगा। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में भाग लिया है वे यहां से समय की जांच कर सकते हैं।

ICSE 10th, ISC 12th Class Result 2023 Live

आज 3 बजे आएगा रिजल्ट

ICSE, ISC Result 2023 Live अपडेट की बात करें, तो इन रिजल्ट को कल 3 बजे जारी किए जाने की बात कही गई है। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम जैसे ही जारी किए जाएंगे, सबसे पहले टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर रिजल्ट लिंक को शेयर किया जाएगा।

आईसीएसई परिणाम 2023 इन आधिकारिक वेबसाइटों से देखा जा सकेगा

  • Results.cisce.org
  • Cisice.org
  • cisceresults.in

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक बार घोषित होने के बाद, छात्र अपना आईसीएसई, आईएससी परिणाम ऑनलाइन cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं।

आईसीएसई, आईएससी परिणाम 2023 ऐसे करें चेक ICSE, ISC Results 2023: Steps to check

  • सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ICSE बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 पर टैप करें
  • आईसीएसई/आईएससी के रूप में कोर्स कोड चुनें
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

एसएमएस और डिजिलॉकर से भी देख सकेंगे रिजल्ट

परिणामों की जांच करने के लिए, छात्रों को अपनी मार्कशीट की जांच करने के लिए प्रवेश पत्र पर उल्लिखित अपने खाते से लॉग इन करने के लिए अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा की जरूरत हो सकती है। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, छात्र अपने ISC और ICSE 2023 के परिणाम एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस साल 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार CISCE परीक्षा में शामिल हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited