CISCE Results 2023: ICSE व ISC रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक​ से कर सकेंगे चेक

CISCE Class 10th 12th Results Date and Time: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई ने कल 13 मई की शाम CISCE बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम तिथि व समय की घोषणा कर दी है, ऑफिशियल खबर के अनुसार, ICSE, ISC Result 2023 को 14 मई को यानी आज 3 बजे जारी किया जाएगा।

ICSE बोर्ड का रिजल्ट

CISCE Results 2023: The Council for Indian School Certificate Examination (CISCE) class 10 and 12 results date and Time की घोषणा कर दी गई है। ऑफिशियल खबर में कहा गया है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई परिणामों को आज यानी 14 मई को cisce.org पर जारी करेगा। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में भाग लिया है वे यहां से समय की जांच कर सकते हैं।

आज 3 बजे आएगा रिजल्ट

ICSE, ISC Result 2023 Live अपडेट की बात करें, तो इन रिजल्ट को कल 3 बजे जारी किए जाने की बात कही गई है। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम जैसे ही जारी किए जाएंगे, सबसे पहले टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर रिजल्ट लिंक को शेयर किया जाएगा।

End Of Feed