CISCE ISC 12th, ICSE 10th Result 2023: जारी हुआ सीआईएससीई 10वीं व 12वीं रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

CISCE ISC 12th, ICSE 10th Result 2023: सीआईएससीई 10वीं व 12वीं रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और cisceresults.in पर जारी कर दिया है।

ISC ICSE Result 2023 Declared

CISCE ISC ICSE Result 2023

CISCE ISC 12th, ICSE 10th Result 2023, ISC Class 12th, ICSE Class 10th Result 2023 Link on cisce.org, cisceresults.in: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं रिजल्ट की घोषणा आज यानी 14 मई को ठीक 3 बजे कर दी है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और cisceresults.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा सीआईएससीई रिजल्ट यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी चेक किया जा सकता है।

CISCE 10th 12th Result 2023: लाखों स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित

सीआईएससीई ICSE कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 29 मार्च तक किया गया था। वहीं, ISC 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिनका रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। ध्यान रहे कि 10वीं में पास होने के लिए 33 प्रतिशत और 12वीं में पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।

CISCE ISC 12th, ICSE 10th Result 2023 Declared! Download Marksheet

How to check CISCE ICSE ISC Result 2023 from Website

  • आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या cisceresults.in पर जाएं।
  • फिर 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूनीक आईडी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download ICSE 10th, ISC 12th Marksheet 2023 from DigiLocker
  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • फिर सीआईएससीई ICSE 10वीं या ISC 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और साइन इन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
ISC Class 12th, ICSE 10th Result 2023: एसएमएस पर चेक करें रिजल्ट

सीआईएससीई परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है। ICSE 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को ICSE<स्पेस><Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा। जबकि, ISC 12वीं रिजल्ट के लिए ISC<स्पेस><Unique Id> लिख करके 09248082883 पर सेंड कर दें। आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited