CISCE ISC Board Exam 2024 Postponed: स्थगित हुई आईएससी 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा, अब इस दिन होगा पेपर

CISCE ISC Board 12th Chemistry Exam 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी CISCE की तरफ से 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित हो गई है। CISCE की डिप्टी सेक्रेटरी संगीता भाटियाम ने इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, परीक्षा स्थगित होने के पीछे का कारण अभी नहीं बताया गया है।

CISCE ISC 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित

CISCE ISC Board 12th Chemistry Exam 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी CISCE की तरफ से कक्षा 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। CISCE 12th केमिस्ट्री की परीक्षा आज यानी 26 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से होनी थी। परीक्षा को असामान्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया है।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम बोर्ड CISCE की डिप्टी सेक्रेटरी संगीता भाटियाम ने इस बारे में जानकारी दी है। जारी नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा को स्थगित किया गया है। हालांकि, परीक्षा स्थगित होने के पीछे का कारण अभी नहीं बताया गया है। इसके अलावा, अन्य परीक्षाओं को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

2 बजे से होनी थी परीक्षा

आपको बता दें, केमिस्ट्री की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली थी। परीक्षा से कुछ समय पहले ही स्थगित करने की जानकारी साझा की गई है। ऐसे में छात्र और अभिभावक एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए घर से निकल चुके थे। वहीं परीक्षा पोस्टपोन होने से हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों को असुविधा हुई है।

End Of Feed