CISCE ISC Board Exam 2024 Postponed: स्थगित हुई आईएससी 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा, अब इस दिन होगा पेपर
CISCE ISC Board 12th Chemistry Exam 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी CISCE की तरफ से 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित हो गई है। CISCE की डिप्टी सेक्रेटरी संगीता भाटियाम ने इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, परीक्षा स्थगित होने के पीछे का कारण अभी नहीं बताया गया है।
CISCE ISC 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित
CISCE ISC Board 12th Chemistry Exam 2024: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी CISCE की तरफ से कक्षा 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। CISCE 12th केमिस्ट्री की परीक्षा आज यानी 26 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से होनी थी। परीक्षा को असामान्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया है।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम बोर्ड CISCE की डिप्टी सेक्रेटरी संगीता भाटियाम ने इस बारे में जानकारी दी है। जारी नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा को स्थगित किया गया है। हालांकि, परीक्षा स्थगित होने के पीछे का कारण अभी नहीं बताया गया है। इसके अलावा, अन्य परीक्षाओं को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
2 बजे से होनी थी परीक्षा
आपको बता दें, केमिस्ट्री की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली थी। परीक्षा से कुछ समय पहले ही स्थगित करने की जानकारी साझा की गई है। ऐसे में छात्र और अभिभावक एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए घर से निकल चुके थे। वहीं परीक्षा पोस्टपोन होने से हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों को असुविधा हुई है।
CISCE की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, आज 26 फरवरी को होने वाली केमिस्ट्री विषय की परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। साथ ही परीक्षा की नई तारीख के बारे में भी बताया गया है।
ISC 12th Chemistry का पेपर अब इस दिन होगा
CISCE की तरफ से 12वीं केमिस्ट्री थ्योरी का पेपर आज यानी 26 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से होनी थी। परीक्षा का आयोजन अब नई तारीख को किया जाएगा। केमिस्ट्री विषय की परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 21 मार्च 2024 को केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे का ही रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited