CISF Admit Card 2023: जारी हुआ सीआईएसएफ हेडकांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, cisf.gov.in पर करें डाउनलोड

CISF Admit Card 2023: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 31 जनवरी से आयोजित की जाएगी। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां डाउनलोड करें सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल का एडमिट कार्ड

CISF Admit Card 2023 Released, cisf.gov.in: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अब सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in से परीक्षा के लिए एडिमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

सीआईएसएफ ने फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 17 जनवरी को जारी किया है। परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देश जरूर पढ़ लें।

संबंधित खबरें

इस परीक्षा के माध्यम से हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 540 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 26 सितंबर से 25 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के लिए लगभग 922668 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed