CISF Raising Day: कब होता है सीआईएसएफ स्थापना दिवस, जानें क्यों हुई इस बल के गठन की जरूरत

CISF Raising Day 2023: 10 मार्च को प्रतिवर्ष सीआईएसएफ स्थापना दिवस (CISF Raising Day) मनाया जाता है। सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है।

CISF Raising Day 2023: सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के जवाब आपने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करते देखे होंगे। सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है। CISF का गठन 1969 में हुआ था और संसद के एक अलग अधिनियम द्वारा सशस्त्र बल बनाया गया था, जिसे 15 जून, 1983 को पारित किया गया था। 10 मार्च को प्रतिवर्ष सीआईएसएफ स्थापना दिवस (CISF Raising Day) मनाया जाता है।

कैसे मनाया जाता है CISF Raising Day

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF Full Form) देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसकी जागरूकता फैलाने के लिए भी सीआईएसएफ स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दिन CISF कर्मियों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया जाता है और अधिकारियों द्वारा परेड का भी आयोजन किया जाता है। CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ कैंप में इस दिन भव्य कार्यक्रम होता है। बीते वर्ष 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे थे। कार्यक्रम के दौरान निशान टोली को सलामी दी जाती है।

सीआईएसएफ का प्रमुख कार्य CISF Work
End Of Feed