IAS, RAS Free Preparation: अब फ्री में होगी आईएएस, आरएएस जैसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी

IAS, RAS Free Preparation: राजस्थान के वे युवा जो सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत आईएएस, आरएएस जैसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अब मुफ्त में अध्ययन कर सकते हैं।

अब फ्री में होगी आईएएस, आरएएस जैसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी (image source - pixabay)

IAS, RAS Free Preparation: खुशखबरी! अब आईएएस, आरएएस जैसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना हुआ आसान। राजस्थान में रहने वाले सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई है, जिससे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को आसान बनाया जा सकेगा। राजस्थान सरकार की इस नई योजना के तहत आईएएस, आरएएस जैसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अब मुफ्त में अध्ययन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

फ्री कोचिंग

राजस्थान यूनिवर्सिटी में फ्री कोचिंग दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में यह नई योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 9 अप्रैल, 2023 को शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री ने एनएसयूआई स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की शुरुआत की। इस दौरान यह भी बताया गया कि सरकार 24 अप्रैल, 2023 को सरकारी योजनाओं के लिए विशेष शिविर भी लगाएगी।

संबंधित खबरें

गहलोत ने कहा कि 'सरकार की योजनाएं गांवों तक नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य एनएसयूआई को स्वयं जनता तक जानकारी पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed