CLAT 2024 Topper List: जयपुर के जय बोहरा ने क्लैट परीक्षा में लहराया परचम, यहां देखें सीएलएटी 2024 टॉपर्स की लिस्ट

CLAT 2024 Topper, CLAT 2024 Topper List With Marks: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यनिवर्सिटी ने रविवार शाम को सीएलएटी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जयपुर के जय बोहरा ने 118 में से 108 अंक प्राप्त कर अपना परचम बुलंद किया है। यहां आप सीएलएटी 2024 टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं।

CLAT 2024 Topper, CLAT 2024 Topper List With Marks

CLAT 2024 Topper List: यहां देखें सीएलएटी 2024 टॉपर लिस्ट

CLAT 2024 Topper, CLAT 2024 Topper List With Marks: सीएलएटी 2024 का रिजल्ट जारी हो (CLAT 2024 Topper) गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यनिवर्सिटी ने रविवार शाम को कॉमन लॉ एडमिशन परीक्षा टेस्ट 2024 (CLAT Result 2024) का रिजल्ट जारी कर (CLAT 2024 Topper List) दिया है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट consortiumfnlus.ac.in पर उपलब्ध (CLAT Topper Marks) करवा गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना परिणाम चेक नहीं किया है वो ऑफिशियल साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार सीएलएटी का रिजल्ट पिछली बार से अच्छा देखने को मिला है।

CLAT Topper List 2024लॉ यूनिवर्स्टी के कंसोर्टियम की मानें तो क्लैट में राजस्थान के एक स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल मिला है। वहीं 6 से अधिक छात्रों को 99.9 पर्सेंटाइल मार्क्स मिले हैं। बता दें इस बार सीएलएटी परीक्षाएं 3 दिसंबर से आयोजित की गई थी। कंसोर्टियम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार 97.03 प्रिशत उम्मीदवारों ने सीएलएटी परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था, जबकि 93.92 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार देश के टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में दाखले के लिए पात्र माने जाएंगे। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CLAT Result 2024: चेक करें रिजल्ट
  • consortiumfnlus.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CLAT Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेश नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर अपना रिजल्ट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

CLAT 2024 Topper: जय बोहरा ने लहराया परचमक्लैट का रिजल्ट जारी होने के बाद लोग टॉपर्स के नाम जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं। बता दें इस बार सीएलएटी 2024 परीक्षा में जय बोहरा ने अपना परचम लहराया है। जय ने 118 में से 108 मार्क्स प्राप्त किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर प्रगन्या ने एयर 4 रैंक हासिल किया है। यहां आप टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं।

CLAT 2024 Topper List: सीएलएटी टॉपर लिस्ट

CLAT 2024 TopperAll India Rank In CLAT 2024
जय बोहराAIR 1
प्रगन्या अमिरेड्डी AIR 4
विनय AIR 6
अर्जित बंसल AIR 7
जिज्ञासाAIR 9
आसुतोष करAIR 9
पवन कुमार पांडे AIR 11
CLAT Counselling 2024: काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरूकंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यनिवर्सिटी ने सीएलएटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया के पंजीकरण के लिए भी लिंक एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु अपना रजिस्ट्रेश कर सकते हैं।

CLAT 2024 Counselling
  1. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
  2. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  3. होमपेज पर जाकर CLAT 2023 Admissions Counselling Process लिंक पर क्लिक करें।
  4. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  5. यहां काउंसलिंग के शुल्क का भुगतान करें।
  6. इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

CLAT 2024 Topper Marksकाउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीससीएलएटी काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के को 30000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 20000 रुपये जमा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited