CLAT 2025 Result: क्या रिवाइज किया जाएगा क्लैट रिजल्ट, जानें दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्या कहा

CLAT 2025 Result Revision: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ को क्लैट-2025 परीक्षा की आंसर की में त्रुटियां होने पर परिणाम संशोधित करने का निर्देश दिया गया था।

क्या रिवाइज होगा CLAT रिजल्ट

CLAT 2025 Result Revision Update: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज मंगलवार 24 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ को CLAT 2025 Answer Key में त्रुटियों के कारण CLAT 2025 Result को संशोधित करने का निर्देश देने वाले आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू (Chief Justice Vibhu Bakhru) और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला (Justice Tushar Rao Gedela) की पीठ ने उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश के निर्णय के विरुद्ध संघ द्वारा की गई अपील पर विचार करते हुए कहा कि अंतरिम आदेश के लिए कोई मामला नहीं बनता।

पीठ ने प्रथम दृष्टया दो प्रश्नों के संबंध में एकल न्यायाधीश द्वारा लिए गए दृष्टिकोण में कोई त्रुटि नहीं पाई और स्पष्ट किया कि संघ एकल न्यायाधीश के निर्णय के अनुसार परिणाम घोषित करने के लिए स्वतंत्र है।

अदालत ने कहा, ‘‘एकल न्यायाधीश ने दो प्रश्नों का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया... प्रथम दृष्टया हम उक्त दृष्टिकोण से सहमत हैं।’’

End Of Feed