CLAT रिजल्ट में छात्र व शिक्षक की जोड़ी का कमाल, दूसरी व तीसरी रैंक पाकर रचा इतिहास

CLAT 2024 Result Link: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट रिजल्ट जारी कर ​दिया गया है, बेंगलुरु की एक छात्र-शिक्षक की जोड़ी ने प्रतिष्ठित CLAT 2024 में दूसरा व तीसरा स्थान पाकर इतिहास रच दिया है।

CLAT रिजल्ट में छात्र व शिक्षक की जोड़ी ने पाई दूसरी व तीसरी रैंक

CLAT 2024 Result Link: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट रिजल्ट इस रविवार जारी कर दिया गया। बेंगलुरु की एक छात्र-शिक्षक की जोड़ी ने प्रतिष्ठित CLAT (Common Law Admission Test) 2024 में दूसरा व तीसरा स्थान पाकर इतिहास रच दिया है। इस कहानी में ट्विस्ट यह है कि छात्र ने अपने शिक्षक को पछाड़ दिया। प्रद्योत शाह (Pradhyot Shah), माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र हैं। इन्होंने CLAT 2024 Result में दूसरी रैंक हासिल की, जबकि इनके गुरु राहुल पुलकुर्थी ने तीसरी रैंक हासिल की।

संबंधित खबरें

गुरु और शिष्य की जोड़ी का कमाल

संबंधित खबरें

प्रद्योत शाह और राहुल पुलकुर्थी ने समान अंक हासिल किए, लेकिन लीगल सेक्शन में प्रद्योत के प्रदर्शन ने उन्हें दूसरी रैंक दिला दी। CLAT 2024 में राजस्थान के एक छात्र ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया और छह अन्य ने प्रभावशाली छात्रों ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed