UP के 57 जिलों में बनेंगे अत्याधुनिक सुविधा युक्त मॉडल कम्पोजिट स्कूल, 12वीं तक 26 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

UP CM Model composite schools: अटल आवासीय विद्यालयों के बाद उत्तर प्रदेश के बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक और उपहार देने जा रहे हैं। यूपी के 57 जिलों में अत्याधुनिक सुविधा युक्त मॉडल कम्पोजिट स्कूल तैयार करने की योजना है जिसमें 12वीं तक 26 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। 5-10 एकड़ का होगा 'मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय' परिसर। मुख्यमंत्री ने भूमि चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं।

UP CM Model composite schools

UP CM Model composite schools

UP CM Model composite schools: अटल आवासीय विद्यालयों के बाद उत्तर प्रदेश के बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक और उपहार देने जा रहे हैं। यूपी के 57 जिलों में अत्याधुनिक सुविधा युक्त मॉडल कम्पोजिट स्कूल तैयार करने की योजना है जिसमें 12वीं तक 26 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव के लिए मुख्यमंत्री ने की बैठक की और कई बड़े निर्णय लिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 57 जनपदों में सर्वसुविधायुक्त 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना तथा सभी 75 जनपदों में एक-एक कम्पोजिट विद्यालय को मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने का निर्णय लिया है। 5-10 एकड़ का होगा 'मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय' परिसर। मुख्यमंत्री ने भूमि चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय' का परिसर 5-10 एकड़ का हो। इसके लिए संबंधित जनपदों में भूमि का चिन्हांकन यथाशीघ्र पूरा कर लें। प्रारंभिक रूप में यहां हर कक्षा के लिए न्यूनतम 3 सेक्शन की व्यवस्था हो। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य, शिक्षक संवर्ग व अन्य स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा हो। विद्यालय में विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराई जाए। प्रत्येक कक्षाकक्ष हेतु स्मार्ट क्लास हो। रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग सेंटर हो।

कैसा होगा सीएम मॉडल कम्पोजिट स्कूल

कक्षा-01 से 08 हेतु कम्पोजिट विज्ञान व गणित प्रयोगशाला, कक्षा-09 से 12 हेतु रसायन, भौतिकी विज्ञान हेतु माड्यूलर प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब एवं लैंग्वेज लैब, कक्षा-01 से 8 एवं कक्षा-09 से 12 हेतु पृथक-पृथक पुस्तकालय, विशाल खेल का मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टीपल एक्टीविटी हॉल, सोलर पैनल एवं वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना, वॉटर प्लान्ट, मिड-डे-मील किचन व डायनिंग हॉल, वॉशिंग एरिया, मल्टीपल हैण्डवाशिंग यूनिट की एकीकृत व्यवस्था, आधुनिक अग्नि शमन यंत्र एवं ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से लैस बनाया जाए।

बैठक में सीएम योगी ने कहा, शासन स्तर से ऐसे 250 श्रेष्ठ परिषदीय कम्पोजिट विद्यालयों का उच्चीकरण किया जाए। इन्हें लैंग्वेज लैब, स्मार्ट क्लास, सुरक्षा कर्मी, मॉड्यूलर साइंस लैब, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग लैब आदि की सुविधा से युक्त बनाया जाए। प्रथम चरण में विकास के लिए चयनित 272 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय और 570 कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय और 82 माध्यमिक विद्यालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक निर्माण कार्य आगामी दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए।बता दें कि 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन प्रारंभ हो चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited