MP: सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब ‘सांदीपनि’ के नाम से जाना जाएगा, CM डॉ. मोहन यादव की घोषणा
CM Rise school in MP to be called 'Sandipani Vidyalaya': मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के समस्त निर्मित और निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों का नाम अब सांदीपनि विद्यालय होगा। इसके अलावा सुपर-100 के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पदों पर चयन में मदद करेगी।

CM Rise school in MP to be called 'Sandipani Vidyalaya'
CM Rise school in MP to be called 'Sandipani Vidyalaya': मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि प्रदेश के समस्त निर्मित और निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों का नाम अब सांदीपनि विद्यालय होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैम्पियन) में आयोजित "स्कूल चलें हम" राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम-2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गणवेश, लैपटॉप, ई-स्कूटी, साइकिल, कोचिंग के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
स्कूलों में दाखिले डायरेक्ट्री मैनेजमेंट सिस्टम से
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्यवाही स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर स्टूडेंट ब किए जाने और इस पोर्टल में स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कार्यों को शामिल किए जाने की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संभाग स्तर पर बच्चों को शिक्षण-सत्र शरू होते ही अप्रैल महीने में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। कक्षा-एक से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 5 करोड़ 60 लाख पुस्तकें, एक करोड़ से अधिक फाउंडेशन टिरेसी एण्ड न्यूमरेसी अभ्यास पुस्तिकाएं और 26 लाख से अधिक ब्रिज कोर्स की पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सभी जिलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हो रहे हैं। शाला त्यागी विद्यार्थियों को पुन: विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कक्षा-एक से आठ तक सभी शालाओं में बाल सभाएं की गईं।
सुपर 100 कोचिंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुपर-100 के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पदों पर चयन में मदद करेगी। प्रदेश के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स और नीट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। गत वर्ष 4.75 लाख ऐसे विद्यार्थियों को साईकिल की सुविधा दी गई, जिनका निवास स्कूल से अधिक दूर है। गत वर्ष विद्यार्थियों को 7 हजार 832 ई-स्कूटी प्रदान की गईं। इसी तरह गणवेश के लिए 360 करोड़ की राशि व्यय की गई। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 224 करोड़ रूपए की लागत से लैपटॉप प्रदान किए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

Delhi Schools New Guidelines: भीषण गर्मी का प्रकोप! दिल्ली के स्कूलों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

SSC CGL Notification 2025 PDF: एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन पीडीएफ जल्द, ssc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

Up Board Result 2025: जेलों में 199 कैदियों ने दी यूपी बोर्ड की परीक्षा, 182 ने पास कर बना दिया कीर्तिमान

Manipur Class 12 Result 2025 OUT: जारी हो गया मणिपुर बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम, इस लिंक से करें चेक

MPBSE MP Board Result 2025 Date LIVE: जल्द जारी हो सकता है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited