UP Board Exam शुरू होने से पहले CM योगी बोले- युवाओं को केवल शिक्षित ही नहीं, ज्ञानवान भी बनाना जरूरी
CM Yogi Adityanath Tips for Students on Youths before UP Board exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित कराई जाएंगी। उससे पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को केवल शिक्षित ही नहीं, ज्ञानवान भी बनाना जरूरी है।
CM Yogi Adityanath
CM
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहीं। वे विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम- 2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए शिक्षण संस्थानों के पास फिर से अवसर है। सीएम ने विभिन्न राज्यों से आए आगंतुकों से अनुरोध किया कि लखनऊ, नैमिषारण्य व अयोध्या का भ्रमण करें और इन जगहों पर क्या नया हो सकता, यह सुझाव भी हमें उपलब्ध कराइए।
22 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 8264 केंद्रों में कराया जाएगा। इस बार कुल कुल 55,08,206 विद्यार्थी यूपी बोर्ड की देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited