बरेली में 73.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ अटल आवासीय विद्यालय, CM योगी बोले- अबब हर जिले में खुलेंगे सीएम कम्पोजिट स्कूल
Atal Residential School Bareilly: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के नवाबगंज 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यहां मुख्यमंत्री ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण भी किया।

Atal Residential School Bareilly
Atal Residential School Bareilly: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के नवाबगंज 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यहां मुख्यमंत्री ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चों ने मेहनत कर प्रवेश परीक्षा पास की और इस अच्छे विद्यालय में दाखिला लिया। अब रोज-रोज उनसे बातचीत या यहां आने की जरूरत नहीं। बच्चों की सारी जिम्मेदारी अब सरकार की है।
सीएम योगी ने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। विद्यालय के अनुशासन और पाठ्यक्रम के अनुसार चलें। समय पर पढ़ाई, खेलकूद और भोजन करें। अनावश्यक एजेंडा न रखें। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के बाद परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में दी गई सुविधाओं को देखा और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने बरेली मंडल के विभिन्न जिलों से आए बच्चों से बातचीत की।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष में बरेली के नवाबगंज में इस अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करना मेरे लिए आनंद की अनुभूति है। 25 दिसंबर 2025 को अटल जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे होंगे और इस अवसर पर यह भव्य और दिव्य विद्यालय हमारी स्मृतियों को अनंत काल तक संजीवनी देता रहेगा।
अटल आवासीय विद्यालय शिक्षा का एक मॉडल है- सीएम योगी
सीएम योगी ने शिक्षा को राष्ट्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि राष्ट्र को सक्षम बनाने, समाज को सुसभ्य और बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए शिक्षा की महती भूमिका को कोई नकार नहीं सकता। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय को शिक्षा का एक मॉडल बताते हुए कहा कि यह एक इंटीग्रेटेड कैंपस है, जहां छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए रहने की व्यवस्था, उत्तम खान-पान, लाइब्रेरी, खेलकूद की सुविधाएं, स्टेडियम, इंडोर गेम्स और स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम उपलब्ध हैं। सीएम योगी ने कहा कि यहां स्टाफ का प्रशिक्षण हुआ है, और हर साल ओरियंटेशन कोर्स चलते हैं। पाठ्यक्रम में बदलाव कर बच्चों की समझ को आसान बनाया गया है। यह तय करेगा कि बच्चा किस क्षेत्र में पारंगत होकर राष्ट्र के विकास में योगदान देगा। सीएम योगी ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्र निर्माण के वर्तमान अभियान के साथ-साथ राष्ट्रभक्तों की एक मजबूत नींव को प्रदान करने में अटल आवासीय विद्यालय एक निर्णायक भूमिका का निर्माण करेगा।
हर जिले में खुलेंगे मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय
सीएम ने कहा कि सितंबर 2023 में पीएम मोदी ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया था और बरेली का यह 17वां विद्यालय है। उन्होंने कहा कि हर जनपद में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की शिक्षा एक ही कैंपस में देने के लिए मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय खोलने की योजना भी शुरू की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

rajshaladarpan.nic.in, RBSE 5th Results 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट कब आएगा, नतीजों को लेकर बोर्ड ने कही ये बात

RBSE 10th Result 2025 Topper List: आ गई टॉपर्स लिस्ट, हंसिका बनीं 10वीं बोर्ड की टॉपर, जानें जिले वार कैसा रहा रिजल्ट

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा DIRECT LINK

RBSE 10th Result 2025 OUT: जारी हो गया राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, Direct Link से करें चेक

RBSE Rajasthan 10th Matirc Result 2025: वेबसाइट हैंग? राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS/ DigiLocker से ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited