CM योगी का आदेश- सेवानिवृत्त शिक्षकों को दें बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी, मिलेगा फिक्स मानदेय
CM Yogi orders to take services of retired teachers until new teachers are appointed: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक नए शिक्षकों की नियुक्ति न हो जाए तब तक सेवानिवृत्त शिक्षकों से ही सेवाएं ली जाएं। उन्हें एक फिक्स मानदेय दिया जाए।
CM Yogi Adityanath
CM Yogi orders to take services of retired teachers until new teachers are appointed: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने शुक्रवार को लोकभवन में मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य शिक्षण संस्थान की रीढ़ होते हैं। जब तक नए शिक्षकों की नियुक्ति न हो जाए तब तक सेवानिवृत्त शिक्षकों से ही सेवाएं ली जाएं। इसके बदले में उन्हें एक फिक्स मानदेय दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी के इस आदेश के बाद प्रदेशभर में हजारों सेवानिवृत्त शिक्षाविदों को अवसर मिलेंगे।
यूपी में सुधरा शिक्षा का स्तर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में माध्यमिक शिक्षा के कॉलेज नकल के अड्डे बन गए थे, जिनमें ठेके पर नकल कराई जाती थी। पिछले छह वर्षों में इसमें सुधार हुआ है। गत वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा संपन्न हुई हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देश में एक नजीर बनी है। परिषद ने 15 दिन के अंदर 56 लाख विद्यार्थियों की नकल विहीन परीक्षा कराई और 15 दिन के अंदर ही परिणाम भी दे दिया।
मांगा खाली पदों का ब्यौरा
दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा था। साथ ही सीएम योगी ने सभी खाली को जल्द भरने को कहा है। सीएम ने कहा कि विभागों में मानव संसाधन का अभाव कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। नियुक्तियों में देरी से न केवल बैकलॉग बढ़ता है, बल्कि युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप अवसर भी नहीं मिलता। इसलिए यह आवश्यक है कि हर विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: गणतंत्र दिवस पर भाषण की शुरुआत कैसे करें, ये है सही तरीका
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited