UP: अब हिंदी में होगी मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

MBBS Course In Hindi: मध्य प्रदेश सरकार के बाद उत्तर प्रदेश में भी छात्र मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कर सकेंगे। इस बात की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि अब मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी की जा सकेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

हिंदी में भी होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

मुख्य बातें
  • यूपी में अब हिंदी में भी हो सकेगी मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई।
  • मेडिकल व इंजीनियरिंग किताबों का हिंदी अनुवाद हुआ पूरा, सीएम योगी ने दी जानकारी
  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी इसकी शुरुआत

CM Yogi Adityanath: हिंदी भाषा के उत्थान के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारतीय भाषा में होगी। प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी काफी पहले पूरी कर ली थी। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि, मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है। आगामी सत्र में प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविश्वविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे। बता दें सरकारी प्रेस नोटिस को संस्कृत में जारी करने के बाद राजभाषा के उत्थान की दिशा में योगी सरकार का यह सबसे बड़ा कदम है।

देश में अब तक मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में होती आ रही है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश देश का दूसरा ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां मेडिकल यानी चिकित्सा व अभियांत्रिकी की पढ़ाई हिंदी भाषा में हो सकेगी। योगी सरकार ने अंग्रेजी भाषा में कमजोर एमबीबीएस व इंजीनियरिंग (Engineering Course In Hindi) के छात्रों के हौसलों को उड़ान दी है।

हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों के लिए भी पढ़ाई आसान होगी। प्रदेश सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज के सपने को भी पूरा करने वाली है। राज्य के 75 जिलो में मेडिकल कॉलेज का कार्य लगभग पूरा होने वाला है।

End Of Feed