Manipur Board Date Sheet 2023: जारी हुई मणिपुर बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट, cohsem.nic.in से करें चेक
Manipur Class 12th Board Exams 2023 Date Sheet: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, मणिपुर ने मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट भी जारी कर दी है। इच्छुक छात्र आधिकारिक साइट cohsem.nic.in के साथ साथ यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डेटशीट देख सकते हैंं।

जारी हुई मणिपुर बोर्ड की डेटशीट
मणिपुर बोर्ड द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार, राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी और 1 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी। परीक्षा अंग्रेजी भाषा के पेपर से शुरू होगी और वैकल्पिक भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी। 100/20 अंकों के प्रश्नपत्रों के लिए समय अवधि 3 घंटे और 40/30 अंकों के प्रश्नपत्रों के लिए 2 घंटे है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा की बात करें, तो राज्य में अभी 10वीं का टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है, उम्मीदवार की जा रही है कि 12वीं डेटशीट जारी होने के दो से तीन दिन में 10वीं कक्षा की भी डेटशीट जारी कर दी जाएगी।
ऐसे देखें मणिपुर क्लास 12वीं की डेटशीट
- छात्र सबसे पहले cohsem.nic.in पर जाएं।
- यहां Notice सेक्शन में जाएं।
- अब आप Higher Secondary Examination, 2023. Dated 13st February, 2023 नाम के टेक्स्ट के नीचे देखें। आपको Annexure I (Class XI Time Table)
- और Annexure II (HSE Time Table) नाम का लिंक मिलेगा।
- नया पेज खुलेगा, जिसमें डेटशीट दी गई है।
संस्थान परिषद की पूर्व स्वीकृति मिलने के बाद छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। संस्थानों द्वारा व्यावहारिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम परिषद अधिकारी को 28 फरवरी, 2023 तक या इससे पहले जमा करना होगा।
जिन छात्रों के पास 10 से कम विषय हैं, उनके मामले में, परिषद द्वारा व्यवस्थित अन्य संस्थानों से जोड़ा जाएगा। अधिक संबंधित विवरण COHSEM की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों द्वारा जांचे जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द, कॉपियों का मूल्यांकन समाप्ति की ओर

MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th Result 2025 Declared: जारी हुआ मेघालय बोर्ड एसएसएलसी का रिजल्ट, mbose.in पर करें चेक

mbose result.in, MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th Result 2025 : हो गया ऐलान! यहां चेक करें मेघालय बोर्ड एसएसएलसी का रिजल्ट

PSEB Punjab Board 5th Result 2025 LIVE: pseb.ac.in पर जारी होने जा रहा पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

DU के कैंपस लॉ सेंटर से संविधान व्याख्यान श्रृंखला की आगाज, 30 से अधिक न्यायाधीश, अधिवक्ता लेंगे भाग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited