Common PhD Entrance Test 2023: शुरू हुई पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कौन कब तक कर सकेगा आवेदन

Common PhD Entrance Test 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब छात्र डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023 (image - canva)

Common PhD Entrance Test 2023: क्या आप पीएचडी के लिए सोच रहे हैं, तो इंतजार खत्म हुआ क्योंकि पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें।

आवेदन में सुधार का मिलेगा मौका

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in के माध्यम से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) के लिए आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, एनटीए पीएचडी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया खुल चुकी है, जबकि आवेदन सुधार विंडो 09 सितंबर को खुलेगी और 11 सितंबर, 2023 को बंद होगी।

End Of Feed