UPSC CSAT 2023: आखिर क्यों CSAT पेपर का कटऑफ 33 से 23% किए जाने की हो रही मांग, क्या कहना है दिल्ली हाईकोर्ट का

UPSC CSAT 2023: CSAT पेपर का कटऑफ 33 से 23% किए जाने की मांग की जा रही है, यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक आ गया है। आइये जानें क्या है मामला? क्योंकि कटआफ क्यों कम करने की उठ रही मांग

CSAT पेपर 2023 (image - istock)

UPSC CSAT 2023: CSAT पेपर का कटऑफ 33 से 23% किए जाने की मांग की जा रही है, यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक आ गया है। आइये जानें क्या है मामला? क्योंकि कटआफ क्यों कम करने की उठ रही मांग?

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) से CSAT पेपर के लिए कटऑफ 33% से घटाकर 23% करने की छात्रों की याचिका पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है।

दरअसल यूपीएससी द्वारा पिछले महीने आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा 2023 की CSAT पेपर II की परीक्षा उत्तीर्ण करने लिए कट ऑफ को 33% से घटाकर 23% करने की मांग को लेकर परिक्षार्थियों ने सेंट्रल एडमिनस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT ) में याचिका दाखिल की थी, लेकिन केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था।

End Of Feed