CSIR NET Result 2024 July Session: कब जारी होगा सीएसआईआर एनईटी परीक्षा का रिजल्ट, csirnet.nta.ac.in से कर सकेंगे चेक

CSIR NET 2024 Result Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA जल्द ही जुलाई सेशन की एनईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। इन रिजल्ट को csirnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा, उम्मीदवार यहां से CSIR NET Result 2024 Expected Date चेक कर सकते हैं।

कब जारी होगा सीएसआईआर एनईटी परीक्षा का रिजल्ट

CSIR NET 2024 Result Date and Time, CSIR NET Result 2024 Release Date: जल्द ही सीएसआईआर एनईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। CSIR NET 2024 Result Delcare होने के बाद इसे CSIR NET 2024 Result Website csirnet.nta.ac.in पर से चेक व डाउनलोड किया जा सकेगा। इन रिजल्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा जारी किया जाएगा। CSIR परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को देश भर के 187 शहरों में वितरित 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

CSIR NET Result 2024 Dateसीएसआईआर एनईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट डेट पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन जल्द ही इन रिजल्ट्स को जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम timesnowhindi.com/education पर से भी देख सकेंगे।

CSIR NET Result 2024 Time

सीएसआईआर एनईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट जब भी जारी होगा, सबसे पहले टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर रिजल्ट लिंक को शेयर किया जाएगा। माना जा रहा है इन रिजल्ट्स् को शाम को जारी किया जाएगा।

CSIR NET Result 2024 Expected Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA इन रिजल्ट्स को 31 अगस्त से पहले जारी कर सकती है, (CSIR NET Result 2024 Kab aayega) हालांकि अभी तारीख नहीं बताई गई है।

CSIR NET Result 2024 July

सीएसआईआर एनईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट जुलाई सेशन (CSIR NET Result 2024 July Session) के लिए जारी किया जाएगा। बता दें, परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को CBT मोड में किया जाएगा।
परिणाम घोषित होने के बाद, योग्य उम्मीदवार NTA से अपना CSIR NET पात्रता प्रमाण पत्र और JRF पुरस्कार पत्र प्राप्त करने के पात्र होंगे। परीक्षण एजेंसी ने 9 अगस्त को CSIR NET अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की और आपत्ति विंडो 11 अगस्त, 2024 तक खोली गई।
End Of Feed