CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Date 2024: घोषित हुई सीएसआईआर एसओ एएसओ स्टेज 2 एग्जाम की डेट, यहां देखें सबसे पहले

CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Date 2024, CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Schedule 2024: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने सेक्शन ऑफिसर व असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए स्टेज 2 व सीपीटी एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csir.re.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Date 2024: यहां देखें सीएसआईआर एसओ एएसओ स्टेज 2 एग्जाम डेट

CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Date 2024, CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Schedule 2024 : सीएसाईआर एसओ, एसएसओ परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने सेक्शन ऑफिसर (SO) व असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए स्टेज 2 परीक्षा की तारीख घोषित कर (CSIR SO Stage 2 Exam Date) दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csir.re.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जारी अधिसूचना के मुताबिक एसओ और एएसओ स्टेज 2 की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित (CSIR ASO Stage 2 Exam Date) की जाएगी। परीक्षा देशभर के विभिन्न एग्जाम केंद्रों पर निर्धारित होगी। यहां आप सीएसआईआर एसओ, एएसओ एग्जाम की डेट व परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

CSIR SO, ASO Stage 2 Exam 2024 Date: कब होगी स्टेज 2 की परीक्षासीएसआईआर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के स्टेज 2 की परीक्षा व कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) 7 जुलाई को होगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वहीं सीपीटी का आयोजन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक की जाएगी।

CSIR SO, ASO Stage 2 Admit Card 2024: कब जारी होगा एडमिट कार्डजारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीएसआईआर स्टेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

CSIR SO, ASO Admit Card 2024 Download
  • सबसे पहले csir.re.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CSIR SO ASO Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

CSIR SO, ASO Stage 2 Admit Card 2024: एडमिट कार्ड पर ये जानकारी

  1. कैंडिडेट का नाम
  2. रजिस्ट्रेशन नंबर
  3. पासवर्ड
  4. परीक्षा केंद्र का नाम
  5. परीक्षा केंद्र का पता
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. हस्ताक्षर

CSIR SO, ASO Stage 2 Exam Date: एडमिट कार्ड में श्रुटि पाए जाने पर

यदि आपके एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभ्यर्थी हेल्पलाइन डेस्क नंबर 07969049955 पर संपर्क करें। तुरंत ही अभ्यर्थियों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
End Of Feed