CSIR UGC NET Result 2023, csirnet.nta.nic.in: बिग अपडेट! आज इस समय सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट

CSIR UGC NET Result 2023, csirnet.nta.nic.in: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किसी भी वक्त सीएसआईआर का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

CSIR UGC NET Result 2023, csirnet.nta.nic.in

CSIR UGC NET Result 2023: यहां चेक करें सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट

CSIR UGC NET Result 2023, csirnet.nta.nic.in: यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बिग अपडेट है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किसी भी वक्त सीएसआईआर का रिजल्ट जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट आज शाम तक घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इस बार CSIR UGC NET की परीक्षा 6 जून, 7 और 8 जून को देशभर के 178 शहरों और 426 देशों में आयोजित की गई थी, इसके लिए कुल 2 लाख 74 हजार 27 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण (CSIR UGC NET Result) करवाया था। परीक्षा के पांच से 6 दिनों के भीतर प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी (CSIR UGC NET Result 2023) गई थी।

CSIR UGC NET Cut Off: यहां डाउनलोड करें फाइनल आंसर कीप्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को एक से दो दिन का समय दिया गया था। वहीं फाइनल आंसर की 17 जुलाई को साइट पर उपलब्ध करवा दी गई थी। अब अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

CSIR UGC NET Result 2023: यहां चेक करें रिजल्ट
  1. csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  4. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

CSIR UGC NET Result: लेक्चररशिप के लिए पात्र

एनटीए सीएसआईआर नेट की परक्षा क्वालीफाई करने के बाद चयनित उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए पात्र माने जाते हैं। साथ ही पीएचडी के लिए भी योग्य होते हैं।

UGC NET और CSIR UGC NET में अंतरअक्सर लोग सीएसआईआर यूजीसी नेट और यूजीसी नेट परीक्षा को एक ही समझ बैठते हैं, लेकिन आपको बता दें इनके बीच काफी अंतर होता है। काउंसिल फॉ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साइंस स्ट्रीम के 5 विषयों के लिए किया जाता है, जबकि यूजीसी नेट की परीक्षा आर्ट्स, कॉमर्स और सोशल साइंस सभी विषयों के लिए किया जाता है। दोनों की परीक्षाओं को पास करने के बाद अभ्यर्थी लेक्चरर और पीएचडी के लिए योग्य माने जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited