CSIR NET Result 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार, जानें कब तक जारी होगा स्कोर कार्ड

CSIR NET Result 2024 Release Date: एनटीए की ओर से सीएसआईआर नेट रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।

CSIR NET Result 2024

CSIR NET Result 2024 Release Date: सीएसआईआर नेट रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

CSIR UGC NET Result 2024: इस तारीख को हुई परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 25 जुलाई, 26 जुलाई और 27 जुलाई 2024 को देशभर के 348 केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 9 अगस्त को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 11 अगस्त तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया गया था।

CSIR NET Result 2024 Date: कब तक आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का रिजल्ट अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

End Of Feed